Hair Care Tips: गंजा कर देगा इस तरीके से बालों को बांधना, वक्त रहते हो जाएं सावधान

Hair Care Tips: गर्मी में बाल खुले रखने में परेशानी आती है और उस कारण से अक्सर लोग बाल को बांध कर रखते हैं. बालों को लंबे समय तक बांध कर रखने से ये खराब हो जाते हैं और बालों से जुड़ी समस्या हो सकती है. अगर आप भी बालों को बांध कर रखते हैं तो इन टिप्स को मदद लें.

By Sweta Vaidya | April 15, 2025 10:40 AM
an image

Hair Care Tips: बालों की खूबसूरती आपके ओवरऑल लुक को एक स्टेप और बढ़ा देता है. बालों की सुंदरता के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट और घरेलू नुस्खे भी यूज करते हैं. ये सब तो लोग कर लेते हैं मगर एक गलती जो लोग नजरअंदाज करते हैं वह है बालों को सही तरीके से बांधना. गर्मी में पसीने के कारण अक्सर जिनके लंबे बाल होते हैं वे इसे बांध कर ही रखते हैं. पर क्या आप जानते हैं लंबे समय तक बाल बांधने से नुकसान भी हो सकता है. दरअसल, देर तक बाल बांधे रखने से सिर दर्द और बाल आगे से यानी हेयर लाइन से हटने लगते हैं. बाल बांधे रखने से बाल झड़ने कि समस्या भी हो सकती है. ऐसे में अगर गर्मी से बचना है और बालों का ख्याल भी रखना है तो आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

हेयर स्टाइल में बदलाव

अगर आप भी बालों को लंबे समय तक घना देखना चाहते हैं तो अपने हेयर स्टाइल में चेंज लेकर आएं. हर दिन एक ही तरह से बाल बांधने से एक जगह प्रेशर पड़ता है. जिसके कारण उस जगह से बाल कम होने लगते हैं. 

बालों के देखभाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें– Hair Care Tips: आपके किचन में मिलने वाला यह मसाला बालों के लिए है वरदान, जानें इसके गजब के फायदे

यह भी पढ़ेंHealth Tips: कहीं इन पोषक तत्वों की कमी के कारण तो नहीं झड़ रहे आपके बाल

इस तरह से न बांधें

बालों को कभी भी ज्यादा टाइट नहीं बांधना चाहिए. आप अगर टाइट पोनी टेल बनाना भी चाह रही हैं इसे डेली बनाने की गलती न करें और कभी-कभार ही बनाएं. बहुत टाइट बाल बांधने से हेयर लाइन पीछे होने लगती है और गंजेपन की समस्या हो सकती है. बालों को अगर बांधना ही है तो ढीला बांधे. दिन में बीच बीच में बाल को खुला भी छोड़ें.

सही रबर बैंड का यूज

बालों को बांधने के लिए आप सिल्क या सैटिन और मोटे रबर बैंड का यूज करें. अगर आप पतले रबर बैंड का इस्तेमाल करेंगे तो बाल टूटने की समस्या देखने को मिलती है.

खुले बाल रखें

अगर आप भी रात को बाल बांधकर सोते हैं तो इस आदत को जल्द से जल्द छोड़ दें. रात को सोते समय बालों को खोल कर सोना चाहिए. आप इसे हल्का बांध भी सकते हैं.

यह भी पढ़ेंSummer Hair Care Tips: मौसम बदलने से बालों का हो रहा है बुरा हाल, इन टिप्स से करें देखभाल 

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version