Hair Care Tips: पतले बाल हो जाएंगे घने, बस नारियल के तेल में मिलाएं इन चीजों को
Hair Care Tips: अगर आप भी पतले बालों से परेशान है तो आप इन टिप्स को फॉलो कर इस समस्या को दूर कर सकते हैं. नारियल के तेल में इन चीजों को मिलाने से आपके बाल मजबूत और खूबसूरत हो जाएंगे.
By Sweta Vaidya | March 2, 2025 8:35 AM
Hair Care Tips: खूबसूरत बाल किसी की भी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. सुंदर, घने और मुलायम बाल पाने की इच्छा हर किसी की होती है. हेल्दी और खूबसूरत बाल पाने के लिए बालों की सही देखभाल बहुत आवश्यक है. आजकल खूबसूरत बाल पाने के लिए लोग महंगे ट्रीटमेंट लेने से भी पीछे नहीं हटते. इसका असर बालों पर पड़ता है और बाल कमजोर होने लगते हैं. प्राचीन समय से ही बालों में तेल का इस्तेमाल किया जाता रहा है. तेल बालों के जड़ों को पोषण देता है जिसके कारण बालों की ग्रोथ अच्छे तरीके से हो पाती है. घरों में हमारे बड़े बचपन से ही बालों में तेल लगाने सलाह देते आ रहे हैं. नारियल तेल में पाए जाने वाले गुण सेहत के लिए तो फायदेमंद है ही बालों के लिए भी रामबाण है. अगर नारियल तेल में कुछ चीजों को मिला दिया जाए और बालों पर इस्तेमाल किया जाए तो आपके बालों को दोगुना फायदा होगा. तो आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में.
बालों को करता है लंबा
अगर आप भी बालों कि समस्या से परेशान हैं तो करी पत्ता और नारियल तेल आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. करी पत्ता में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो बालों के ग्रोथ को बढ़ाता है. नारियल का तेल बालों को मॉइश्चराइज करता है. इसको बनाने के लिए आप जरूरत के हिसाब से तेल को गर्म कर लें. इसमें अब कुछ करी पत्ते डाल दें. जब यह ठंडा हो जाए तब बालों में अच्छे से मालिश कर लें. कुछ घंटों के बाद आप अपने बालों को धो लें.
मेथी के दाने बालों की झड़ने की समस्या को दूर करता है. इसके इस्तेमाल से डैंड्रफ की परेशानी भी दूर होती है. मेथी में पोटैशियम और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों के लिए फायदेमंद है. नारियल के तेल को गर्म करें. अब इसमें मेथी के दाने डाल कर कुछ देर के लिए पकाएं. इस मिश्रण को बालों में लगाकर कुछ घंटों के बाद धो लें.
हेल्दी बालों के लिए
प्याज का रस का इस्तेमाल बालों को हेल्दी रखने के लिए एक अच्छा तरीका है. आप थोड़े से नारियल तेल में प्याज का रस मिलाएं. इसे बालों पर आधे घंटे तक लगाने के बाद इसको धो लें. इसके इस्तेमाल से आपके बाल घने और खूबसूरत दिखेंगे.