ऑइल्स का करें इस्तेमाल
अगर आप अपने बालों को रूखा और बेजान होने से बचाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको ऑइल्स का इस्तेमाल करना चाहिए. नहाने से करीबन घंटेभर पहले आपको अपने बालों पर नारियल, जैतून या फिर आर्गन ऑइल का इस्तेमाल करना चाहिए. ध्यान में रखने कि बालों पर तेल का इस्तेमाल करने से पहले उसे हल्का गर्म जरूर कर लें.
हेयर केयर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: सर्दियों में भी अब नहीं होगी बालों से जुड़ी कोई समस्या, इन हेयर मास्क का करें इस्तेमाल
ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: गंजे सिर पर भी अब उग आएंगे बाल, इस तरह करें नारियल तेल का इस्तेमाल
गर्म पानी का न करें इस्तेमाल
अगर आप नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको आज से ही ऐसा करना बंद कर देना चाहिए. गर्म पानी की जगह पर आपको हमेशा अपने बालों को धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए.
केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स का न करें इस्तेमाल
बालों को धोने के लिए हमेशा ही एक ऐसे शैंपू का चयन करें जिसमें हानिकारक केमिकल्स न हों. इस तरह के प्रोडक्ट को चुनें जिसमें सल्फेट या फिर पैराबेन न हो. सर्दियों के दिनों में अपने बालों को धोने के लिए आपको ऑइल बेस्ड शैंपू या फिर कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए. जब आप इस तरह के प्रोडक्ट्स का सिस्टेमाल करते हैं तो आपके बालों को अंदर से मॉइस्चर मिलता है.
बालों को रोज न धोएं
जब आप सर्दियों के इन दिनों में अपने बालों को रोजाना धोते हैं तो ऐसे में आपके स्कैल्प से निकलने वाली नेचुरल ऑइल धुल जाती है. इस नेचुरल ऑइल को सीबम कहते हैं और यह हमारे बालों को शाइनी बनाने में काफी मदद करता है.अगर आप अपने बालों को हेल्दी रखना चाहते हैं तो आपको उन्हें हफ्ते में ज्यादा से ज्यादा तीन बार ही धोना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: देखते ही देखते हो जाएंगे गंजे, भूलकर भी बालों पर न करें इन ऑइल्स का इस्तेमाल