नारियल तेल और शहद का हेयर मास्क
अगर आप अपने बालों को हेल्दी और खूबसूरत बनाकर रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. यह आपके बालों की गहराई तक जाता है और साथ ही ड्राइनेस और स्प्लिट एंड्स की समस्या से भी आपको राहत दिलाता है. इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए आपको दो चम्मच नारियल तेल को गर्म करके उसमें एक चम्मच शहद को मिला देना है. आपको इस बात का ख्याल रखना है कि नारियल का तेल ज्यादा गर्म न हो. अब इन दोनों ही चीजों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है. अब इस पेस्ट को अच्छी तरह से बालों की जड़ों से लेकर एंड तक लगा लेना है. आधे घंटे तक छोड़ देने के बाद आपको इसे गुनगुने पानी और माइल्ड शैंपू की मदद से धो लेना है.
बालों के देखभाल से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें
Also Read: Hair Care Tips: गंजे सिर पर भी अब उग आएंगे बाल, इस तरह करें नारियल तेल का इस्तेमाल
Also Read: Hair Care Tips: सर्दियों में अब नहीं रहेगा बालों के रूखे होने का डर, अपनाएं ये कारगर उपाय
केला और ऑलिव ऑइल हेयर मास्क
इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए आपको एक पका हुआ केला और एक चम्मच ऑलिव ऑइल को ले लेना है. अब इन्हें अच्छी तरह से मैश करके एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लेना है. अब आप इस मास्क को अपने मिड लेंथ से लेकर एंड्स तक लगा सकते हैं. अब आपको अपने बालों को आधे घंटे के लिए एक शावर कैप से ढक लेना है और अंत में माइल्ड शैंपू की मदद से धो लेना है.
अंडे का पीला हिस्सा और आल्मंड ऑइल
इस हेयर मास्क के इस्तेमाल से आपको बालों को जड़ों से मजबूती मिलती है. इस मास्क के नियमित इस्तेमाल से आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी भी बने रहते हैं. इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए आपको दो अंडे के पीले वाले हिस्से को दो चम्मच आल्मंड ऑइल के साथ मिलाकर अच्छी तरह से फेट लेना है. अपने स्कैल्प और बालों पर इस मास्क को अच्छी तरह से लगा लें और करीबन 20 मिनट्स के लिए छोड़ दें. अंत में ठंडे पानी से बालों को धो लें.
Also Read: Hair Care Tips: बालों को सफेद होने से रोकना अब और भी आसान, जानें क्या है तरीका