Hair Care Tips: सॉफ्ट और स्मूद बालों के लिए करें घर पर बने इन हेयर मास्क का इस्तेमाल, जानें बनाने का तरीका
Hair Care Tips: अगर आप अपने बालों को सॉफ्ट और स्मूद बनाकर रखना चाहते हैं तो इन हेयर मास्क का इस्तेमाल आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. चलिए जानते हैं इन्हें बनाने का तरीका.
By Saurabh Poddar | April 22, 2025 4:24 PM
Hair Care Tips: गर्मियों के इन दिनों में हमारे लिए सिर्फ अपनी स्किन का ही नहीं बल्कि बालों का ख्याल रखना भी काफी जरूरी हो जाता है. जब हम अपने बालों को जरूरतों को नजरअंदाज करते हैं तो इनके डैमेज होने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि बालों को नजरअंदाज करने की वजह से वे ड्राई हो जाते हैं और झड़ने भी लग जाते हैं. अगर आप चाहते हैं कि गर्मियों के इन दिनों में भी आपके बाल काफी ज्यादा सॉफ्ट और स्मूद रहे तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने घर पर ही काफी आसानी से तैयार कर सकते हैं. जब आप इन मास्क का इस्तेमाल करना शुरू करेंगे तो आपके बाल न सिर्फ सॉफ्ट और स्मूद होंगे बल्कि ये हेल्दी भी हो जाएंगे. तो चलिए इन मास्क के बारे में जानते हैं विस्तार से.
अंडे और दही से बनाएं हेयर मास्क
अगर आप अपने बालों को हेल्दी रखना चाहते हैं तो आपको अंडे का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। अंडे में प्रोटीन पाया जाता है जिसे आपके बालों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. इस पावरफुल हेयर मास्क को तैयार करने के लिए आपको दो अंडे पे पीले हिस्से को ले लेना होगा और इसमें दो चम्मच जैतून का तेल, एक कप दही और एक चम्मच नींबू के रस को अच्छी तरह से मिला देना होगा. अब आपको इस मास्क को अपने बालों और स्कैल्प में अच्छी तरह से लगा लेना है और आधे घंटे के लिए छोड़ दें. अंत में एक माइल्ड शैंपू की मदद से आपको अपने बालो को धो लेना है.
दही और मेथी का यह हेयर मास्क आपके बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसे तैयार करना भी काफी ज्यादा आसान है. इसके तैयार करने के लिए आपको आधा कप मेथी के बीजों को ले लेना होगा और साथ ही आपको एक कप दही की भी जरूरत पड़ेगी. सबसे पहले आपको मेथी के बीजों को रातभर पानी में भिगोकर छोड़ देना होगा फिर अगली सुबह इन्हें पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लेना होगा. अब आपको इस पेस्ट में एक बड़े चम्मच में दही को अच्छे से मिला लेना होगा. इस मास्क को अब अपने बालों पर आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें और अंत में किसी हर्बल शैंपू की मदद से अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें.