हेयर स्पा कराने वाली महिलाएं सावधान, अगर कर रहे हैं ये गलती तो देखते ही मुंह फेर लेंगे लोग

Hair Care Tips In Summer: गर्मी में बार-बार हेयर स्पा कराने से स्कैल्प पर एलर्जी, ऑयल लॉस, बाल झड़ना और फंगल इंफेक्शन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. जानिए पूरी जानकारी.

By Sameer Oraon | May 18, 2025 6:41 PM
feature

Hair Care Tips In Summer: गर्मी के मौसम में हेयर स्पा कराना फायदेमंद होता है. लेकिन कितनी बार यह कराना चाहिए यह लोगों को पता नहीं होता. इसलिए जरूरी है कि इसे ज्यादा न कराया जाए. इस लेख में हम आपको इससे होने वाले नुकसान के बारे में आपको बताएंगे.

गर्मी में अधिक हेयर स्पा कराने के नुकसान

  1. बार बार हेयरस्पा कराने से स्कैल्प का नेचुरल ऑयल हो सकता है खत्म
    बार-बार हेयर स्पा कराने से डीप क्लीनिंग और मसाज के दौरान स्कैल्प का नेचुरल ऑयल निकल सकता है, जिससे बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं.
  2. हो सकता है स्किन एलर्जी या इरिटेशन
    गर्मी में बार बार हेयर स्पा कराने से आपके बाल संवेदनशील हो जाता है. बार-बार कैमिकल प्रोडक्ट्स लगाने से एलर्जी, खुजली, या रैशेज की संभावना बढ़ जाती है.
  3. बालों की जड़ें कमजोर हो सकती है
    हर बार हेयर स्पा में गर्म पानी या स्टीम का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं और बाल झड़ने लगते हैं.
  4. डैमेज हो सकते हैं बाल
    लगातार हेयर स्पा कराने से बालों पर अत्यधिक केमिकल्स का असर पड़ता है, जिससे वे अपनी प्राकृतिक चमक खो सकते हैं और जल्दी डैमेज हो जाते हैं.
  5. स्कैल्प पर पसीना और चिपचिपाहट बढ़ सकता है
    गर्मी में हेयर स्पा के बाद स्कैल्प पर इस्तेमाल होने वाले क्रीम और सीरम अगर पूरी तरह से साफ न हों, तो स्कैल्प पर चिपचिपाहट और पसीना बढ़ सकता है, जिससे डैंड्रफ और फंगल इंफेक्शन की आशंका बनी रहती है.
  6. Also Read: Parenting Tips: बुरी संगति में रहने के बावजूद भी नहीं बिगड़ेगा आपका बच्चा, समय रहते इन चीजों को सिखाने से होगा फायदा

कितनी बार हेयर स्पा कराना चाहिए

हेयर स्पा महीने में 1 बार से अधिक नहीं कराना चाहिए. इस दौरान नैचुरल और हर्बल प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करना चाहिए. हेयर स्पा के बाद बालों को अच्छी तरह धोना और सुखाना न भूलें. अगर पसीना या स्कैल्प में जलन हो रही हो, तो हेयर स्पा समय के लिए इसे टाल देना चाहिए.

Also Read: शाम के वक्त समोसा कचौड़ी खाने की जगह खाएं ये 5 सुपर फूड स्नैक्स, शरीर में आ जाएगी फौलाद जैसी ताकत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version