Hair Care Tips: नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये तीन चीजें बाल होंगे मजबूत
Hair Care Tips: अगर आप भी लंबे और मजबूत बाल चाहते हैं, तो इस लेख में आपको ऐसे तीन चीजों के बारे में बतलाया गया है, जिसे आप नारियल तेल में मिलाकर अपने बालों में लगा सकते हैं.
By Tanvi | August 10, 2024 8:18 PM
Hair Care Tips: नारियल तेल का इस्तेमाल कई सालों से बालों की देखभाल के लिए किया जा रहा है. यह तेल बालों को लंबा और मजबूत बनाने के लिए लोगों की सबसे पहली पसंद समझी जाती है. हर व्यक्ति की यह चाहत रहती है कि उसके बाल लंबे और घने रहें. कई व्यक्ति मजबूत और लंबे बाल पाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल आज भी अपने बालों पर करते हैं. इस लेख में हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि ऐसी कौन-सी तीन चीजें हैं, जिसको अगर आप नारियल तेल के साथ मिलकर अपने बालों पर लगाएं तो, ये नरियल तेल के प्रभाव को और बढ़ा देता है, जिससे आपके बाल स्वस्थ और मजबूत होते हैं.
नीम का पत्ता
नीम के पत्ते का पाउडर बना लें और इस पाउडर को नारियल के तेल में मिलाकर अपने बालों में लगाएं. इसे अपने बालों पर 1 से 2 घंटे के लिए रखें और फिर शैम्पू कर लें. ये प्रक्रिया आप एक हफ्ते में 2 बार दुहरा सकते हैं. ऐसा करने से आपके बालों का झड़ना बंद होगा और ये जड़ से मजबूत होंगे.
नारियल के तेल में आप दालचीनी पाउडर मिलकर भी लगा सकते हैं. ऐसा करने से आपके बाल मजबूत तो होंगे ही और साथ ही यह आपके बालों से डैन्ड्रफ को खत्म करने में भी मदद करेगा, जिससे बालों का झड़ना कम होगा.
विटामिन ईऑइल
आप नारियल तेल में विटामिन ई ऑइल डाल कर भी अपने बालों पर लगा सकते हैं. ऐसा करने से आपके बाल मजबूत होंगे और साथ ही दोमुहे बालों की समस्या भी समाप्त होगी.