Hair Care Tips: फ्रिजी बालों की वजह से अब आपका लुक नहीं होगा खराब, इन दही हेयर मास्क का करें इस्तेमाल
Hair Care Tips: अगर आपके बाल फ्रिजी हो गए हैं तो ऐसे में अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसे दही के हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप फ्रिजी बालों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
By Saurabh Poddar | March 10, 2025 4:46 PM
Hair Care Tips: अक्सर जब हम घर से बाहर निकलते हैं तो धूल, मिट्टी और प्रदूषण की वजह से हमारे बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं. इसके बाद आप चाहे लाख कोशिश कर लें बाल झाड़ू की ही तरह लगते रहते हैं. जब आपके बाल फ्रिजी हो जाते हैं तो ऐसे में कोई भी हेयरस्टाइल बनाना काफी ज्यादा कठिन हो जाता है. जब हमारे बाल फ्रिजी हो जाते हैं तो ऐसे में इन्हें सॉफ्ट बनाने के लिए हम अक्सर मार्केट में मौजूद ऑइल्स या फिर शैंपू का इस्तेमाल करते हैं. इन चीजों का जो असर होता है वह लॉन्ग लास्टिंग नहीं होता है. जिस दिन आप इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं उसके ठीक अगले ही दिन आपके बाल फिर से फ्रिजी हो जाते हैं. अगर आपको भी इस समस्या से गुजरना पड़ता है तो ऐसे में आपको दही का इस्तेमाल करना चाहिए. दही के इस्तेमाल से आपके बाल एक बार फिरसे नेचुरल तरीके से सॉफ्ट हो सकते हैं. तो चलिए दही से तैयार होने वाले इन हेयर मास्क के बारे में विस्तार से जानते हैं.
दही और नींबू हेयर मास्क
आप अपने बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाने के लिए दही के साथ नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस मास्क को तैयार करना भी काफी ज्यादा आसान है. सबसे पहले आपको दो चम्मच दही ले लेना होगा और उसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें मिला देनी होगी. ज्यादा फायदे पाने के लिए आप इसमें एक चम्मच शहद भी मिला सकते हैं. अब इस मास्क को अपने बालों पर लगा लें और आधे घंटे के लिए छोड़ दें. बाद में आपको अपने बालों को नार्मल पानी से धो लेना है.
रातभर मेथी को पानी में भिगोकर रख दें और सुबह इसे अच्छी तरह से पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लें. अब इसमें दही मिला लें और अपने बालों में अच्छी तरह से लगा लें. आधे घंटे तक रहने देने के बाद अंत में अपने बालों को एक माइल्ड शैंपू की मदद से धो लें.
दही शहद हेयर मास्क
इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए आपको आधा कप दही ले लेना है और उसमें तीन चम्मच शहद और दो चम्मच जैतून का तेल मिला लें. इस मास्क को अच्छी तरह से अपने बालों पर लगा लें और आधे घंटे बाद एक माइल्ड शैम्पू से अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें.