Hair Care Tips: अब न झड़ेंगे और न उलझेंगे आपके बाल, घर पर बने इस शैंपू का करें इस्तेमाल
Hair Care Tips: अगर आपके बाल उलझकर टूटने लगते हैं तो ऐसे में घर पर बनी यह शैंपू आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है. चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका.
By Saurabh Poddar | November 13, 2024 5:27 PM
Hair Care Tips: अक्सर हम अपने बालों के झड़ने और फ्रिजी होने की वजह से काफी परेशान रहते हैं. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट्स का और तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. कई बार ये तरीके और प्रोडक्ट्स हमारी मदद कर तो देते हैं लेकिन कई बार ये उतने कारगर साबित नहीं होते है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए मददगार होने वाली है जो मार्केट में मौजूद प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते-करते तक चुके हैं और एक ऐसे प्रोडक्ट की तलाश में हैं जो ज्यादा पैसे खर्च किये बिना ही बालों को झड़ने और फ्रिजी होने से बचाकर रख सकें. अगर आप झड़ते बालों की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हमारे बताये गए होम मेड शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए इस शैंपू में इस्तेमाल किये जाने वाले चीजों और बनाने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
शैंपू बनाने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
इस शैंपू को घर पर तैयार करने के लिए आपको चावल, अलसी के बीज, मेथी के दाने, गोंद कतीरा, एलोवेरा और रीठा की जरूरत पड़ेगी. ये सभी चीजें नेचुरल होने के साथ ही आपके बालों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद भी होते हैं.
इस शैंपू को घर पर बनाना काफी ज्यादा आसान है. इसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले ऊपर में बताई गयी चीजों को अच्छी तरह से पानी से धो लेना होगा. उसके बाद इन सभी चीजों को एक बार फिर से 8 घंटों तक पानी में डुबोकर छोड़ देना होगा. इसके बाद आपको इन चीजों को पानी में डालकर 15 मिनट तक उबलने के लिए रख देना होगा. जब आपको लगे की रीठा अच्छी तरह से उबल गया है तो उससे बीज को बाहर निकालकर उसे ठंडा होने दें. जब यह मिक्सचर अच्छी तरह से ठंडा हो जाए तो इसे पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लें. अब आपको इस पेस्ट को एक कांच के बोतल में स्टोर करके रख लेना होगा और अपने बालों को धोने के लिए इसका इस्तेमाल करना होगा.