रोजमेरी और केले की मदद से बनाएं हेयर मास्क
अगर आप अपने बालों को मजबूती प्रदान करना चाहते हैं तो ऐसे में आप रोजमेरी और केले का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस मास्क को तैयार करने के लिए आपको एक कटोरी केला, एक चम्मच शहद और दो चम्मच ओट्स, दो चम्मच रोजमेरी टी और पांच बूंद लेवेंडर एसेंशियल ऑइल की जरुरत होगी. इन सभी चीजों को अच्छी तरह से आपस में मिला दें और एक मास्क तैयार कर लें. अब इस मास्क को करीबन 20 मिनट तक अपने बालों में लगाकर छोड़ दे. भीगने के बाद आप इस माइल्ड शैंपू की मदद से अच्छी तरह से धो लें. यह मास्क आपके बालों को सॉफ्ट, मजबूत और शाइनी बनाये रखने में मदद करता है.
Also Read: Hair Care Tips: गुच्छे में झड़ रहे हैं बाल? टेंशन लेने की जरूरत नहीं, बंद कर दें इन चीजों का सेवन
Also Read: Hair Care: ये गलतियां समय से पहले आपके बालों को कर देंगी सफेद, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे
रोजमेरी एलोवेरा हेयर मास्क
अगर आप अपने बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाये रखना चाहते हैं तो ऐसे में एलोवेरा रोजमेरी हेयर ऑइल मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस मास्क को तैयार करने के लिए आपको एक कटोरे में दो चम्मच नारियल तेल, दो से तीन चम्मच एलोवेरा जेल और पांच से छह बूंद रोजमेरी ऑइल की जरुरत पड़ेगी. आपको इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर एक मास्क तैयार कर लेना है. इस मास्क को आपको अपने बालों पर 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ देना है. बाद में आपको इसे एक माइल्ड शैंपू की मदद से अच्छी तरह से धो लेना है.
रोजमेरी मेथी हेयर ऑइल मास्क
अगर आप अपने बालों को जड़ से मजबूती देते हुए उसे घना बनाना चाहते हैं तो ऐसे में रोजमेरी हेयर ऑइल और मेथी की मदद से इस मास्क को तैयार कर सकते हैं. इस मास्क को तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले एक कटोरे में दो चम्मच मेथी पाउडर, तीन चम्मच एलोवेरा जेल और करीबन आठ बूंद एसेंशियल ऑइल को मिलाकर एक मास्क तैयार कर लेना होगा. अब इस मास्क को अपने बालों पर 20 मिनट तक लगा हुआ रहने दें. बाद में इसे एक जेंटल शैंपू की मदद से अच्छी तरह से धो लें.
Also Read: Hair Care: लंबे, घने और मजबूत बालों का सपना अब होगा सच, डायट में शामिल करें ये सुपरफूड्स