Hair Care Tips: आपके किचन में छुपा है लंबे, घने और खूबसूरत बालों का सीक्रेट, इस्तेमाल करते ही दिखने लगेगा फायदा

Hair Care Tips: अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल लंबे, घने और खूबसूरत हों तो ऐसे में आपको किचन में मौजूद इन चीजों का इस्टेनल करना चाहिए. आपके बालों के लिए इन चीजों का इस्तेमाल सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है.

By Saurabh Poddar | April 2, 2025 9:12 PM
an image

Hair Care Tips: अगर आप खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो इसके लिए यह काफी जरूरी हो जाता है कि आप सिर्फ अपनी त्वचा का ही ख्याल न रखें बल्कि अपने बालों का भी सही से ख्याल रखें. जब आपके बाल लंबे, घने और खूबसूरत होते हैं तो ऐसे में आपकी खूबसूरती और भी निखरकर सामने आती है. लोगों की नजरें आप पर ठहरती है और साथ ही वे जमकर आपकी तारीफ भी करते हैं. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काम की होने वाली है जो चाहते हैं कि उनके बाल हमेशा लंबे, घने और खूबसूरत बने रहें. आज हम आपको आपकी किचन में ही मौजूद कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप लंबे, घने और खूबसूरत बाल काफी आसानी से पा सकते हैं. तो चलिए किचन में मौजूद इन चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

नारियल का तेल आपके बालों के लिए वरदान

नारियल के तेल का इस्तेमाल बालों के ग्रोथ के लिए लंबे समय से किया जाता रहा है. अगर आपके बाल डैमेज्ड हैं तो ऐसे में उन्हें ट्रीट करने के लिए आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. नियमित तौर पर नारियल के तेल के इस्तेमाल से आपका बाल ही नहीं बल्कि आपका स्कैल्प भी हेल्दी रहता है. बालों को हेल्दी बनाने के लिए अगर आप नारियल तेल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एक कटोरे में नारियल का तेल ले लेना है और इसे गर्म कर लेना है. ध्यान रखें कि यह तेल ज्यादा गर्म न हो. अब आपको इस ऑइल को अपने स्कैल्प और बालों में अच्छे से मालिश कर लेना है और आधे घंटे के लिए भीगनेके लिए छोड़ देना है. जब आप नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं तो कुछ ही दिनों में बदलाव साफ दिखने लगते हैं.

बालों के देखभाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Hair Growth Tips: लोग करते नहीं थकेंगे आपके बालों की तारीफ, करें इन चीजों का इस्तेमाल उन्हें बनाएं लंबे, सुन्दर और घने 

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: एक बार फिर से उगने लगेंगे झड़े हुए बाल, नारियल तेल में इन चीजों को मिलाकर करें इस्तेमाल

प्याज का रस भी है फायदेमंद

आज के समय में बालों के ग्रोथ से लेकर उन्हें मजबूत बनाने के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल काफी जोरों से किया जा रहा है. बता दें प्याज के रस को आपके बालों के लिए बेहद ही फायदेमंद माना जाता है. इसमें आपको भरपूर मात्रा में सल्फर पाया जाता है जो आपके बालों के फॉलिकल्स को एक्टिव करने, ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने और बालों के ग्रोथ की रफ्तार को बूस्ट करने में काफी मदद करता है. इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है. सबसे पहले आपको एक प्याज को मिक्सर में डालकर अच्छे से पीस लेना है और एक पतले कपड़े से छानकर उसके पूरे रस को बाहर निकाल लेना है. अब इस रस से अपने बालों और स्कैल्प की अच्छे से मसाज करें और आधे घंटे के लिए भीगने को छोड़ दें. अंत में एक माइल्ड शैंपू की मदद से अपने बालों को धो लें.

मेथी के दानों का करें इस्तेमाल

आपके बालों के लिए मेथी के दानों से बेहतर शायद ही कुछ और हो. आपके बालों के लिए इसे वरदान भी माना जाता है. मेथी के दानों में आपको भरपूर मात्रा में आयरन, प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड पाया जाता है. यह एक मुख्य कारण है कि बालों के बढ़ने की रफ्तार को तेज करने के लिए और जड़ों को मजबूती देने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप अपने बालों पर मेथी के दानों का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दो चम्मच मेथी के दानों को पानी में भिगोकर रख देना होगा. अब सुबह इसे पीसकर एक पेस्ट बना लें और पूरे बालों में लगा लें. करीबन आधे घंटे रहने दें और बाद में अपने बालों को अच्छे से धो लें.

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: कुछ ही दिनों में बंद हो जाएगा बालों का झड़ना, आयुर्वेद में छिपा है गंजेपन से बचने का उपाय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version