Hair Care Tips: सोते समय बाल बांधना सही या गलत? जानें सच्चाई, फायदे और नुकसान!
Hair Care Tips: अगर आप रात को सोते समय अपने बालों को बांध लेती हैं तो पहले आपको इसके फायदे और नुकसान के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. चलिए जानते हैं.
By Saurabh Poddar | May 2, 2025 10:50 AM
Hair Care Tips: हर लड़की का ख्वाब होता है कि उसके बाल हमेशा खूबसूरत रहे. इस इच्छा को पूरा करने के लिए लड़कियां हर तरकीब अपनाती हैं. अक्सर सभी तरीके अपनाने के बाद भी कुछ ऐसी गलतियां होती है जिन्हें दोहराने की वजह से भी किसी भी प्रोडक्ट या फिर नुस्खे का फायदा नहीं देखने को मिलता है. कई बार हम डायट में गलती करते हैं तो वहीं, कई बार लाइफस्टाइल में गड़बड़ी की वजह से बालों का झड़ना और डैमेज होना बंद नहीं होता है. जब आप बालों को हेल्दी रखने के लिए हर तरीका अपनाते हैं लेकिन आपका फायदा नहीं मिलता तो आपके दिमाग में यह सवाल आता है कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है. आज की यह आर्टिकल उन लड़कियों के लिए काफी काम की होने वाली है जो रात को सोते समय अपने बालों को बांधकर सोना पसंद करती है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि क्या आपको रात को सोते समय बालों को बांधना चाहिए या फिर उन्हें खुला छोड़ देना चाहिए. आज हम इसके फायदे और नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं.
सोते समय बालों को बांधने के फायदे
जब आप रात को अपने बालों को बांधकर सोते हैं तो इससे वे उलझने से बचे हुए रहते हैं और झड़ते भी कम हैं. अगर आप बालों को टूटने या झड़ने से बचाकर रखना चाहते हैं तो हल्की चोटी या फिर बन बनाना चाहिए. इसके अलावा जब आपके बाल बंधे हुए होते हैं तो आपके बाल बिस्तर पर फैलते भी नहीं है. जब ऐसा होता है तो आपके बाल पसीने और धूल की समस्या से भी बची रहती है. अगर आपको मुंहासों की समस्या होती है तो भी आपको अपने बालों को बांधकर सोना चाहिए. बंधे हुए बाल चेहरे पर कम आते हैं जिससे आपकी स्किन पर मुंहासे और इरिटेशन की समस्या कम हो सकती है.
जब आप अपने बालों को सोते समय बांधते हैं तो ऐसे में उनपर काफी ज्यादा प्रेशर पड़ता है. ऐसा होने की वजह से आपके बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं. इसके अलावा काफी जोर से बंधे हुए बाल सिर में दर्द का भी कारण बनते हैं. बता दें जब आप नियमित तौर पर बालों को बांधकर सोते हैं तो आपके बालों के रूट्स कमजोर होते हैं और आपकी हेयरलाइन पीछे जाती चली जाती है.
बालों को खुला रखें या बांधकर?
अगर आप सोते समय अपने बालों को बांधकर सोती हैं तो आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप उसे ढीले बांधें. बालों को बांधने के लिए हमेशा साटन या फिर सिल्क बैंड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आपको कभी भी कॉटन के बैंड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.