शहद और नारियल तेल का इस्तेमाल
बालों के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल अच्छा होता है और इसका इस्तेमाल बहुत पहले से बालों में होता आ रहा है. बालों को सुंदर, चमकदार बनाने के लिए आप नारियल के तेल और शहद का इस्तेमाल करें. आप नारियल का तेल लें और इसमें शहद को मिक्स करें. इसे आप बालों में लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें. फिर आप बालों को अच्छे से धो लें.
यह भी पढ़ें– Buttermilk For Hair: बालों को बनाएं खूबसूरत, छाछ से करें हेयर केयर
इन चीजों से मिलेगा फायदा
बालों की शाइन कम हो गई है तो आप इस मास्क का इस्तेमाल करें. दही पोषक तत्व से भरपूर होता है और इसमें प्रोटीन होता है जो बालों के लिए फायदेमंद है. इसको बनाने के लिए आप एक पके हुए केले को मैश करें और इसमें आप दही को मिलाएं. इसे अच्छे से मिक्स करें और बालों में लगा लें. कुछ देर तक इसे रहने दें और फिर बालों को धो लें.
ऑलिव ऑयल से मिलेगा फायदा
आप बालों में केला और ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें. इससे बाल सॉफ्ट होते हैं. पके केले में आप ऑलिव ऑयल को मिक्स करें और पेस्ट को तैयार करें. इसे बालों में लगाएं और फिर कुछ मिनट तक के लिए छोड़ दें. इसके बाद आप इसे अच्छे से धोकर साफ कर लें.
यह भी पढ़ें– Hair Care Tips: अब ड्राई हेयर नहीं, बालों को बनाएं मुलायम, अपनाएं ये टिप्स
यह भी पढ़ें– Hair Care Tips: नीम से करें बालों की केयर, इन हेयर मास्क का करें इस्तेमाल
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.