बालों क कलर
चाय का इस्तेमाल बाल को काले करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. सफेद बालों को कम करने के लिए और बालों की चमक बनाने ये लिए आप चाय की पत्ती का यूज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Skincare Tips: स्किन की परेशानी को दूर करने का रामबाण इलाज, गर्मियों में लगाएं टमाटर से बने ये फेस पैक
बालों की समस्या से छुटकारा
बाल को झड़ने से बचने के लिए आप बालों में चाय के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. चाय का पानी आप के बालों को झड़ने से रोकता है और बालों को मुलायम बनाता है. चाय में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों के लिए लाभदायक है.
इस तरह से करें इस्तेमाल
बालों में चाय का पानी का इस्तेमाल आप कई तरीके से कर सकते हैं. आप चाय पत्ती को पानी में उबाल लें. इस करीब आप 10 मिनट तक अच्छे से उबाल लें. अब उस चाय के पानी को ठंडा होने दें. चाय को छान लें. इस आप अपने बालों में लगा लें. आप इसे आज स्प्रे बॉटल में भी डाल सकते हैं और बालों पर स्प्रे कर सकते हैं. इसको कुछ देर अपने बालों में रहने दें और फिर बालों को अच्छे से धो लें. आप चाय के पानी का इस्तेमाल मेहंदी के साथ भी कर सकते हैं. बालों को काला करने के लिए लोग मेहंदी का इस्तेमाल बहुत पहले से करते आ रहे हैं. इसमें आप चाय के पानी को भी मिक्स कर दें और बालों पर लगाएं. ये तरीका काफी कारगर है.
यह भी पढ़ें- Skincare Tips: त्वचा को बनाएं चमकदार, ये फेस पैक आएंगे आपके का
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.