Hair Care Tips: सोने से पहले बालों में ऑइल लगाने वाले हो जाएं सावधान, बढ़ सकती है परेशानी
Hair Care: अगर आप भी सोने से पहले अपने बालों में तेल लगाते हैं तो तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके काम की होने वाली है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर आपको ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए.
By Saurabh Poddar | July 24, 2024 12:36 PM
Hair Care Tips: बालों में तेल लगाने से उन्हें पोषण मिलता है लेकिन, तब जब हम सही तरीके से ऑइलिंग करें. अगर आप बालों में ऑइलिंग करते हैं तो ऐसे में आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हो जाता है. केवल यहीं नहीं, ये आपको बालों को रेशमी और शाइनी भी बनाता है. लेकिन, अगर आप अपने बालों में रातभर तेल लगाकर रख देते हैं बस यह सोचकर कि इससे आपके बाल ज्यादा बेहतर हो जाएंगे या फिर इससे आपको किसी भी तरह का फायदा होगा तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे कारण बताने वाले हैं जिन वजहों से आपको रात में अपने बालों में कभी भी तेल लगाकर नहीं छोड़ना चाहिए. तो चलिए इन कारणों के बारे में जानते हैं.
डैंड्रफ की समस्या बढ़ने का खतरा
अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है तो आपको कभी भी अपने बालों में रातभर तेल लगाकर नहीं छोड़ देना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके स्कैल्प पर डैंड्रफ और धूल-मिट्टी जम जाते हैं. कई बार ऐसा होने की वजह से डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है.
अगर आप रातभर अपने बालों में तेल लगाकर रख देते हैं तो इससे आपके स्कैल्प में मौजूद पोर्स या फिर कहें छिद्र बंद हो सकते हैं. अगर आपको लगता है कि आपके स्कैल्प पर गंदगी जमी हुई है तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है. अपने नाखून से स्कैल्प को खरोंचे. अब आपके नखून में आपको ढेर सारी फंसी हुई गंदगी दिखाई देने लगेगी.
बाल झड़ना
अगर आपको पहले से हेयरफॉल की समस्या है तो ऐसे में आपको कभी भी अपने बालों में रातभर तेल लगाकर नहीं रखना चाहिए. अगर आप काफी लम्बे समय तक ऑइल को लगाकर छोड़ देते हैं तो इससे स्कैल्प में गंदगी जमने लगती है जो इस तेल के साथ मिलकर उसे ग्रीसी बना देती है. ऐसे में आपको हेयरफॉल की समस्या भी हो सकती है.