करी पत्ते और नारियल तेल का इस्तेमाल
आपके बालों को झड़ने से रोकने में नारियल का तेल और करी पत्ता काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. करी पत्ता आपके बालों को तेजी से बढ़ने में मदद करता है जबकि नारियल का तेल आपकी बालों के जड़ों को मजबूती देने का काम करता है. इस मिश्रण को तैयार करने के लिए आपको दो बड़े चम्मच में नारियल का तेल लेना है और उसमें 12 से 15 करी पत्तों को मिलाकर इसे गर्म कर लेना है. जब तेल ठंडा हो जाए तो इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगा लेना है. जब आप इस नुस्खे का इस्तेमाल नियमित तौर पर करते हैं तो आपको फर्क साफ देखने को मिलता है.
ये भी पढ़ें: Hair Growth Tips: लोग करते नहीं थकेंगे आपके बालों की तारीफ, करें इन चीजों का इस्तेमाल उन्हें बनाएं लंबे, सुन्दर और घने
ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: एक बार फिर से उगने लगेंगे झड़े हुए बाल, नारियल तेल में इन चीजों को मिलाकर करें इस्तेमाल
मेथी के दानों का इस्तेमाल
आपके बालों के लिए मेथी के दानों को वरदान से कम नहीं माना जाता है. इसके इस्तेमाल से आपके बालों का झड़ना कुछ ही समय में बंद हो सकता है. मेथी के दानों का इस्तेमाल करना काफी आसान है. इसके लिए आपको दो चम्मच मेथी के दानों को ले लेना है और इसे रातभर एक ग्लास पानी में रातभर भिगोकर छोड़ देना है. सुबह मेथी के दानों को पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है और अच्छे से पूरे स्कैल्प में लगा लेना है. आधे घंटे तक इसे स्कैल्प पर लगा रहने दें और अंत में गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर बालों को धो लें. इसके नियमित इस्तेमाल से आपके बाल घने होने लग जाते हैं.
एलोवेरा जेल का नियमित इस्तेमाल
आपके बालों के लिए एलोवेरा जेल के कई फायदे होते हैं. बालों और स्कैल्प पर इसका इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है. इसके लिए आपको एलोवेरा जेल को निकाल लेना है और इसे अपने पूरे स्कैल्प पर लगा लेना है. आधे घंटे से लेकर एक घंटे के बीच इसे अपने स्कैल्प पर पर लगा रहने दें और बाद में गुनगुने पानी से स्कैल्प को धो लें. आप अगर चाहें तो एलोवेरा जेल के साथ नींबू का रस भी मिला सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Monsoon Hair Care Tips: मानसून में डैंड्रफ से कैसे बचें? जानें 10 असरदार हेयर केयर टिप्स और घरेलू नुस्खे