Hair Fall Tips: उठने के बाद तकिए पर दिखते हैं गुच्छे जैसे बाल? तो आज ही डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स

Hair Fall Tips: आजकल बाल झड़ना आम समस्या बन गई है, जिसका कारण तनाव, गलत खानपान, हार्मोनल बदलाव और प्रदूषण है. ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे आहार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बाल झड़ने की समस्या को काफी हद तक कम कर सकते हैं.

By Priya Gupta | May 24, 2025 10:59 AM
an image

Hair Fall Tips: बाल झड़ना एक आम समस्या है. जिससे महिलाएं हो या पुरुष, लगभग हर दूसरा व्यक्ति इस परेशानी से जूझ रहा है. इसका मुख्य कारण तनाव, गलत खानपान, हार्मोनल असंतुलन, प्रदूषण और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स है. इनकी वजह से बालों की जड़े कमजोर होने लगती है, जिससे बाल टूटने की समस्या ज्यादा होने लगती हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ आहार को अपने डाइट में शामिल करने के बारे में बताने जा रहें है, जिसे अपनाकर आप इन समस्याओं को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं. 

आयरन और फोलिक एसिड से युक्त सुपरफूड्स

आयरन की कमी से स्कैल्प में अच्छे से ऑक्सीजन नहीं पहुंचती, जिससे बाल कमजोर होने लगते है. आयरन और फोलिक एसिड से भरे आहार लेने से बाल जड़ से स्वस्थ रहते हैं. ऐसे में आप अनार, किशमिश, खजूर, पालक, मेथी, चुकंदर और सरसों का साग खा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: बिना केमिकल के सफेद बालों का पक्का इलाज, घर में रखी सिर्फ इस चीज का करें इस्तेमाल 

बायोटिन, विटामिन-B से भरे फूड्स

बायोटिन विटामिन-B का एक प्रकार है जो बालों की ग्रोथ को तेज करता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है. इसके लिए आप बायोटिन और हेल्दी फैट्स से भरपूर अखरोट, बादाम और मूंगफली खाना शुरू कर दें. 

भरपूर मात्रा में पानी पिएं 

बालों को रूखे और बेजान होने से बचाने के लिए आपको रोजाना ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए. इससे बाल चमकदार और घने होते हैं. 

बालों की ग्रोथ के लिए विटामिन E और C 

विटामिन C कोलेजन उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है, वहीं विटामिन E बालों को डैमेज होने से बचाता है. अमरूद, आंवला, संतरा, नींबू विटामिन C से भरपूर होता है जो बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है. इसके अलावा, टमाटर और पपीता अपने डाइट में लेने से बालों का झड़ना कम हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: Summer Hair Care: गर्मियों में बाल ऐसे चमकेंगे जैसे लगेगा कि पार्लर से आए हैं, ट्राई करें ये बेस्ट टिप्स

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version