Hair Fall Tips: कंघी में गुच्छे की तरह आ रहे हैं बाल? घरेलू नुस्खों से पाएं झड़ते बालों से राहत

Hair Fall Tips: गर्मी में धूल और गंदगी के कारण बाल से जुड़ी समस्या होने लगती हैं, जिसके कारण बहुत से लोग परेशान रहते हैं, ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं इसके बारे में अच्छे से.

By Priya Gupta | April 28, 2025 1:18 PM
an image

Hair Fall Tips: गर्मी के मौसम में अधिक तापमान, धूप और पसीने के कारण सिर पर गंदगी और तेल जमा हो जाते हैं, जिससे बालों की जड़ें कमजोर पड़ने लगती हैं. साथ ही तेज धूप से स्कैल्प की नमी भी सूख जाती है. यही वजह है कि बाल रूखे, बेजान और झड़ने लगते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कुछ आसान और नेचुरल उपायों से इस समस्या से बहुत हद तक बचा जा सकता है. तो आज इस आर्टिकल में आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में बताने जा रहें हैं, जो आपके बालों के लिए बहुत काम आएगी. 

नेचुरल या केमिकल-फ्री शैम्पू 

स्कैल्प को साफ और स्वस्थ बनाए रखने के लिए सप्ताह में दो से तीन बार नेचुरल या केमिकल-फ्री शैम्पू से बालों को धोना चाहिए. जिससे धूल, पसीना और गंदगी बालों से हट जाए.

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: बिना केमिकल के सफेद बालों का पक्का इलाज, घर में रखी सिर्फ इस चीज का करें इस्तेमाल 

सही आहार लेना

स्वस्थ और मजबूत बालों के लिए सबसे जरूरी है सही आहार लेना. इसके लिए आपको प्रोटीन, आयरन, विटामिन E और फाइबर से भरपूर पदार्थ खाना चाहिए. जैसे हरी सब्जियां, फल, नट्स और दाल. इसके अलावा, सिर की त्वचा हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पीना भी जरूरी है.  

हेयर मास्क का इस्तेमाल 

क्या आपके बाल झड़ने की समस्या ज्यादा हो गई है, तो दही या मेथी का हेयर मास्क, प्याज का रस या आंवला का रस का ट्राई करें. ये घरेलू नुस्खे बालों को जड़ों से मजबूत बनाती हैं, जिससे बाल झड़ने की समस्या कम होती हैं. 

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: सर्दियों में टपा टप बेर की तरह झड़ रहे बाल, तो ऐसे करें देखभाल

यह भी पढ़ें: Summer Hair Care: गर्मियों में बाल ऐसे चमकेंगे जैसे लगेगा कि पार्लर से आए हैं, ट्राई करें ये बेस्ट टिप्स

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version