Hair Growth Tips: ड्रायर और केमिकल के इस्तेमाल से झड़ रहे हैं बाल, तो आज से ही पिएं ये नेचुरल जूस
Hair Growth Tips: क्या आप भी अपने टूटते और झड़ते बालों से परेशान है? तो घबराएं नहीं, आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन टिप्स लेकर आए है जो आपके हेयर ग्रोथ के लिए बहुत काम आएगी.
By Priya Gupta | May 4, 2025 12:21 PM
Hair Growth Tips: आजकल बहुत से लोगों को बाल झड़ने की समस्या आम बन चुकी है, चाहे वो महिला हों या पुरुष. इसका सबसे बड़ा कारण है तनाव से भरी जिंदगी, खराब खाना-पान, पूरी नींद न होना और बढ़ता हुआ प्रदूषण. इसके अलावा, बालों की देखभाल सही से नहीं करना, केमिकल वाले शैंपू और बार-बार स्ट्रेटनर या ड्रायर का इस्तेमाल करना. इन सबका इस्तेमाल करने से बाल बहुत ही कमजोर और झड़ने लगते हैं. साथ ही अगर हमने इस पर समय पर ध्यान न दिया, तो ये गंजेपन की परेशानी बना सकती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए बालों को ग्रोथ के लिए ऐसी जूस लेकर आए है, जिससे आप बालों की झड़ने वाली समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
हेयर ग्रोथ जूस बनाने की सामग्री
गाजर -1
सेब – 1
चुकंदर – आधा हिस्सा
नींबू का रस – 4 चम्मच
अदरक – 1 छोटा टुकड़ा
ठंडा पानी – 1 गिलास
हेयर ग्रोथ जूस बनाने की विधि
सबसे पहले सभी फल और सब्जियों को अच्छी तरह धोकर काट लें.
अब मिक्सर में गाजर, सेब, चुकंदर, अदरक, पानी और जितनी भी चीज है उसे अच्छी तरह मिक्सी में ग्राइंड कर लें.