Hair Growth Tips: ड्रायर और केमिकल के इस्तेमाल से झड़ रहे हैं बाल, तो आज से ही पिएं ये नेचुरल जूस

Hair Growth Tips: क्या आप भी अपने टूटते और झड़ते बालों से परेशान है? तो घबराएं नहीं, आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन टिप्स लेकर आए है जो आपके हेयर ग्रोथ के लिए बहुत काम आएगी.

By Priya Gupta | May 4, 2025 12:21 PM
an image

Hair Growth Tips: आजकल बहुत से लोगों को बाल झड़ने की समस्या आम बन चुकी है, चाहे वो महिला हों या पुरुष. इसका सबसे बड़ा कारण है तनाव से भरी जिंदगी, खराब खाना-पान, पूरी नींद न होना और बढ़ता हुआ प्रदूषण. इसके अलावा, बालों की देखभाल सही से नहीं करना, केमिकल वाले शैंपू और बार-बार स्ट्रेटनर या ड्रायर का इस्तेमाल करना. इन सबका इस्तेमाल करने से बाल बहुत ही कमजोर और झड़ने लगते हैं. साथ ही अगर हमने इस पर समय पर ध्यान न दिया, तो ये गंजेपन की परेशानी बना सकती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए बालों को ग्रोथ के लिए ऐसी जूस लेकर आए है, जिससे आप बालों की झड़ने वाली समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

हेयर ग्रोथ जूस बनाने की सामग्री

  • गाजर -1 
  • सेब – 1 
  • चुकंदर – आधा हिस्सा 
  • नींबू का रस – 4 चम्मच 
  • अदरक – 1 छोटा टुकड़ा 
  • ठंडा पानी – 1 गिलास

हेयर ग्रोथ जूस बनाने की विधि 

  • सबसे पहले सभी फल और सब्जियों को अच्छी तरह धोकर काट लें.
  • अब मिक्सर में गाजर, सेब, चुकंदर, अदरक, पानी और जितनी भी चीज है उसे अच्छी तरह मिक्सी में ग्राइंड कर लें. 
  • इसके बाद इस मिश्रण को छानकर एक गिलास में निकालें.
  • फिर ऊपर से नींबू का रस मिलाएं और तुरंत पिएं. 

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: बिना केमिकल के सफेद बालों का पक्का इलाज, घर में रखी सिर्फ इस चीज का करें इस्तेमाल 

हेयर ग्रोथ जूस पीने के फायदे 

  • गाजर और चुकंदर में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो बालों की स्कैल्प को जड़ों से मजबूत रखता है. 
  • सेब और गाजर में विटामिन A और भी कई पोषक तत्व होते हैं, जो बालों की नई कोशिकाओं को बनाकर हेयर ग्रोथ को तेज रखते हैं. 
  • अदरक और नींबू में एंटीसेप्टिक के अच्छे गुण होते हैं, जो बाल के जड़ की गंदगी और इन्फेक्शन को कम करते हैं. 
  • ये जूस शरीर में पानी की कमी और पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने में मदद करता है, जिससे बालों ड्राई नहीं होते और टूटते नहीं हैं. 

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: बिना केमिकल के सफेद बालों का पक्का इलाज, घर में रखी सिर्फ इस चीज का करें इस्तेमाल 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version