Hair Straightening: करवा चौथ से पहले घर में करें हेयर स्ट्रेट, नहीं खराब होंगे बाल, बचेंगे पैसे
Hair Straightening: करवा चौथ से पहले महिलाएं अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए ब्यूटी पार्लर का सहारा ले रही हैं. अपने घुंघराले बालों को सीधा करने के लिए पार्लर का महंगा खर्चा करती हैं और महंगे ट्रीटमेंट करवाती हैं, जिसके कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं.
By Bimla Kumari | October 16, 2024 11:58 AM
Hair Straightening: हर महिला की हेयरस्टाइल को लेकर अपनी पसंद होती है, किसी को घुंघराले बाल पसंद होते हैं तो किसी को सीधे. पिछले कुछ समय से बालों को सीधा करने का चलन बढ़ गया है. सीधे बाल हर तरह के आउटफिट पर जंचते हैं. ये जितने ट्रेडिशनल लुक पर जंचते हैं, उतने ही वेस्टर्न वियर पर भी. ऐसे करवा चौथ व्रत में कुछ ही दिन बाकी है, और महिलाएं अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई ब्यूटी पार्लर का सहारा ले रही हैं. साथ ही अपने घुंघराले बालों को सीधा करने के लिए पार्लर का महंगा खर्चा करती हैं और महंगे ट्रीटमेंट करवाती हैं, जिसके कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं. तो आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं, जिनकी मदद से बालों को बिना नुकसान पहुंचाए घर पर ही बालों को सीधा किया जा सकता है आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करके बालों को सीधा किया जा सकता है. ऐसे में बालों की जड़ों में ऑलिव ऑयल से मसाज करें. इसके बाद अपने बालों को माइल्ड शैंपू के जरिए ठंडे और साफ पानी से धो लें. ऐसा करने से बाल सीधे हो सकते हैं.
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी त्वचा और बालों के लिए एक बेहतरीन पैक है. बालों को सीधा करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में अंडे का सफेद भाग मिलाएं. अब इसमें एक चम्मच चावल का आटा मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पैक को अपने बालों में ऊपर से नीचे तक लगाएं. इसके बाद बालों को बड़े कंधे से कंघी करके 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर धो लें. धोने के बाद इस पर दूध का स्प्रे करें. 15 मिनट बाद फिर से धो लें. इस प्रक्रिया को दो-तीन बार करने के बाद ही आपको परिणाम दिखने लगेंगे.
अंडे के इस्तेमाल से भी बालों को सीधा किया जा सकता है. ऐसे में बता दें कि आप बालों में अंडा लगाकर कंघी करें. करीब 1 घंटे बाद अपने बालों को सामान्य पानी से धो लें. ऐसा करने से बाल लंबे और घने नजर आएंगे.
नींबू का रस और नारियल का दूध
नींबू के रस और नारियल के दूध को अच्छे से मिलाकर फ्रिज में 2 से 3 घंटे के लिए रख दें. इसके बाद इसे मास्क की तरह बालों पर लगाएं और 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर शैंपू से धो लें. इस मास्क से आपको चमकदार और सीधे बाल मिलेंगे.
अरंडी का तेल
अरंडी के तेल के इस्तेमाल से भी बालों को सीधा किया जा सकता है. ऐसे में एक स्प्रे बोतल में अरंडी का तेल और पानी मिलाएं और इस मिश्रण को अपने बालों पर स्प्रे करें. इससे बाल सीधे दिखेंगे.
केला और पपीता का मिश्रण आपके बालों को पोषण और कंडीशन करता है. केले में प्रोटीन पाया जाता है, जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इन दोनों का मिश्रण आपके बालों को प्राकृतिक रूप से सीधा कर देगा.
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करके भी बालों को सीधा किया जा सकता है. ऐसे में आप एलोवेरा जेल को जड़ों में लगाएं. और तैयार मिश्रण को थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. अब अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें. ऐसा करने से घुंघराले बालों की समस्या दूर हो जाएगी.
दूध में मौजूद प्रोटीन बालों को मजबूत बनाने का काम करता है. वहीं शहद बालों में नमी को लॉक करता है, जिससे घुंघराले बालों की समस्या कम होती है. अगर आप बालों को प्राकृतिक रूप से सीधा करना चाहते हैं, तो इन दो चीजों का इस्तेमाल करें.