Hair Style for Summer: गर्मी के मौसम में आराम के साथ फैशन हो ऑन पॉइंट, ट्राई करें ये हेयर स्टाइल

Hair Style for Summer: गर्मी और बारिश के दिनों में बालों की समस्या देखने को मिलती है. बालों को खुले रखने के कारण चिपचिपाहट हो जाती है. इस परेशानी से बचने के लिए आप इन हेयर स्टाइल का यूज कर सकते हैं. ये स्टाइल आपको एक आरामदायक और ट्रेंडी लुक देने में करगार है.

By Sweta Vaidya | June 10, 2025 3:49 PM
an image

Hair Style for Summer: गर्मी और बरसात के दिनों में पसीने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अगर आप घर पर किचन में काम कर रहे हैं या काम के सिलसिले में कहीं बाहर जा रहे हैं तो गर्मी के कारण बालों में चिपचिपाहट हो जाती है. बारिश के मौसम में भी ये समस्या देखने को मिलती है. अगर आप भी गर्मी से बचना चाहते हैं और फैशनेबल भी दिखना चाहते हैं तो आप कुछ हेयर स्टाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये स्टाइल गर्मी के लिए परफेक्ट है और आपके लुक को और बढ़ाने में मददगार है.

क्लासिक पोनी टेल 

गर्मियों में आप हाई पोनीटेल को ट्राई कर सकते हैं. ये क्लासिक हेयर स्टाइल कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं जाता और ये आपके लुक को और भी बेहतरीन बनाता है. कॉलेज जाना हो या ऑफिस आप अलग- अलग आउटफिट पर इसे ट्राई कर सकते हैं. पोनीटेल से आप एक प्रोफेशनल लुक पा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Saree for Wedding Function: शादी फंक्शन में गेटअप को लेकर हैं परेशान, यहां पर देखें लेटेस्ट ट्रेंड

यह भी पढ़ें- Bridal Skin Care Tips: गर्मियों में शादी को लेकर हो रही है टेंशन, इन टिप्स से आएगा चेहरे पर ब्राइडल ग्लो

मेसी बन को करें ट्राई

अगर आप जल्दी में है तो आप आसानी से मेसी बन बना सकते हैं. ये बन आप वेस्टर्न ड्रेस के साथ ट्राई कर सकते हैं. ये आपको मॉडर्न लुक देता है. 

साइड ब्रेड 

ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ आप साइड ब्रेड ट्राई कर सकते हैं. ये लुक एक क्लीन लुक देता है बालों को कैरी करना आसान हो जाता है. इस स्टाइल में बाल चेहरे पर नहीं आते हैं. 

ब्रेडेड बन भी करें ट्राई

आप बन में ब्रेडेड बन को ट्राई कर सकते हैं. ये चोटी और जुड़े का कांबिनेशन आपको ट्रेडिशनल के साथ प्रोफेशनल लुक देता है. ये बहुत कंफर्टेबल है और आपको एक अच्छा लुक देता है.

यह भी पढ़ें- Fashion Tips: दिखना चाहते हैं फैशनेबल, गर्मी के सीजन में पहनें ये ट्रेंडी फुटवियर

यह भी पढ़ें- Weight Loss Tips for Bride: शादी की डेट है पास और बढ़े वजन से हैं परेशान, इन तरीकों से महीने भर में मिलेगा रिजल्ट  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version