Haldi-Mehndi Decoration Ideas: हल्दी-मेहंदी पर ऐसे करें डेकोरेशन, ये है बेस्ट आइडिया
Haldi-Mehndi Decoration Ideas: शादी की रस्मों में सबसे खास है हल्दी और मेहंदी की रस्म. इसके लिए घर को खूबसूरती से सजाया जाता है. वैसे तो इसके लिए डेकोरेटर होते हैं, लेकिन अगर आप डेकोरेटर से घर नहीं सजाना चाहते हैं तो यहां हम आपको हल्दी मेहंदी डेकोरेशन के कुछ आइडिया देने जा रहे हैं.
By Bimla Kumari | November 25, 2024 1:31 PM
Haldi-Mehndi Decoration Ideas: जिस तरह शादी का दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है, उसी तरह शादी से जुड़ी हर रस्म भी दूल्हा-दुल्हन के लिए खास होती है. इसे और खास बनाने के लिए सिर्फ दूल्हा-दुल्हन ही नहीं बल्कि उनके परिवार वाले भी कई दिन पहले से इसकी तैयारी शुरू कर देते हैं.
इन रस्मों में सबसे खास है हल्दी और मेहंदी की रस्म. इसके लिए घर को खूबसूरती से सजाया जाता है. वैसे तो इसके लिए डेकोरेटर होते हैं, लेकिन अगर आप डेकोरेटर से घर नहीं सजाना चाहते हैं तो यहां हम आपको हल्दी मेहंदी डेकोरेशन के कुछ आइडिया देने जा रहे हैं.
पारंपरिक चीजों का करें इस्तेमाल
अगर आप हल्दी-मेहंदी की डेकोरेशन को पारंपरिक टच देना चाहते हैं तो इसके लिए फूलों के साथ गमलों का भी इस्तेमाल करें. अगर आपके पास मिट्टी के गमले हैं तो उन्हें सजाएं. उससे भी आपकी डेकोरेशन बेहद खूबसूरत लगेगी. अगर आपके पास मिट्टी के बर्तन नहीं हैं, तो सजावट के हिसाब से उनके रंग चुनें.
शादियों में फूल बहुत काम आते हैं. ऐसे में अगर आप हल्दी-मेहंदी के स्टेज को पीले और हरे फूलों से सजाएंगे, तो यह बेहद खूबसूरत लगेगा. अगर सजावट बदलने का समय आ गया है, तो ठीक है, नहीं तो आप दोनों रंगों का इस्तेमाल करके सजावट कर सकते हैं.
कुशन की मदद से सजाएं
अगर आप कुछ अलग करना चाहते हैं, तो सबसे पहले सजावट में सोफा और कुर्सियां रखवाएं. इसके बाद उन पर ढेर सारे कुशन रखवाएं. मेहंदी के लिए कुशन का यह आइडिया ज्यादा सही रहता है. हल्दी में कुशन खराब होने का डर रहता है.
लाइट्स का इस्तेमाल करें
अगर हल्दी-मेहंदी का कार्यक्रम शाम को है, तो इस तरह से लाइट्स का इस्तेमाल करके अपने घर को सजाएं. इसके लिए आप लैंप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. जगमगाती लाइट्स सजावट में चार चांद लगा देंगी.
आजकल हर किसी को फोटो खिंचवाने का बहुत शौक होता है. ऐसे में हल्दी और मेहंदी के दौरान फोटो बूथ तैयार करवाएं. इसके साथ ही बूथ में प्रॉम्स भी रखें ताकि लोग इसकी मदद से खूब सारी तस्वीरें क्लिक कर सकें. इससे आपकी हल्दी-मेहंदी भी यादगार बन जाएगी.