Haldi On Skin: चेहरे पर हल्दी लगाने का क्या है सही तरीका, जान लें ये जरूरी बातें
Haldi On Skin: चेहरे पर हल्दी लगाने से त्वचा में काफी निखार आता है, ये तो आप सभी ने सुना होगा, लेकिन इसका गलत इस्तेमाल त्वचा की रंगत खो सकता है, अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है.
By Bimla Kumari | November 19, 2024 4:00 PM
Haldi On Skin: वैसे तो त्वचा को निखारने के लिए बाजार में कई उत्पाद आसानी से उपलब्ध हैं, बावजूद इसके आज भी कई लोग घरेलू नुस्खों पर विश्वास करते हैं. यही वजह है कि लोग बिना सोचे-समझे अपनी दादी-नानी के नुस्खों को आजमाना शुरू कर देते हैं. लेकिन, कई बार देखा जाता है कि दादी-नानी के ये नुस्खे लोगों की त्वचा को खराब कर देते हैं. इन नुस्खों में सबसे खास बात है चेहरे पर हल्दी का इस्तेमाल करना.
चेहरे पर हल्दी लगाने से त्वचा में काफी निखार आता है, ये तो आप सभी ने सुना होगा, लेकिन इसका गलत इस्तेमाल त्वचा की रंगत खो सकता है, अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है. अगर आप इन बातों को ध्यान में रखकर हल्दी का इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपनी त्वचा की खूबसूरती को बरकरार रख सकते हैं.
रसोई में इस्तेमाल होने वाली हल्दी में कई बार मिलावट भी हो सकती है. ऐसे में त्वचा के लिए हमेशा शुद्ध हल्दी का इस्तेमाल करें. शुद्ध हल्दी ही त्वचा की खूबसूरती को निखारने में मदद करती है. मिलावट की वजह से आपकी त्वचा खराब हो सकती है.
पैच टेस्ट करें
अगर आप हल्दी का इस्तेमाल करने जा रहे हैं, तो पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें. पैच टेस्ट के लिए सबसे पहले इसे त्वचा के एक छोटे से हिस्से पर लगाकर देखें. इससे यह सुनिश्चित हो जाएगा कि आपकी त्वचा को हल्दी से एलर्जी तो नहीं है. अगर आपको हल्दी लगाने के बाद भी जलन महसूस हो, तो इसे तुरंत हटा दें.
हल्दी में प्राकृतिक रंग होता है जो त्वचा पर दाग छोड़ सकता है. इसे कम मात्रा में और कम समय के लिए ही त्वचा पर लगाएं. अगर आप इसका ज्यादा और रोजाना इस्तेमाल करेंगे, तो यह आपकी त्वचा को खराब कर सकता है.
इसे ज्यादा देर तक लगाए न छोड़ें
हल्दी फेस पैक को 10-15 मिनट से ज्यादा न लगाएं. इसे ज्यादा देर तक लगाने से त्वचा पीली पड़ सकती है. कई बार इससे चेहरे पर पिंपल्स भी हो सकते हैं.