Hand Care Tips: ज्यादा काम करने से हाथ हो गए हैं रुखे, तो मुलायम हाथ पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
Hand Care Tips: अगर ज्यादा काम करने से आपके हाथ रूखे हो गए हैं और उन्होंने अपनी प्राकृतिक कोमलता खो दी है, तो उन्हें उनकी कोमलता वापस दिलाने और अधिक मुलायम बनाने के लिए. आप नीचे दिए गए टिप्स को अपनी डेली रूटीन में शामिल करके मुलायम हाथ पा सकतें हैं.
By Tanvi | June 25, 2024 2:04 PM
Hand Care Tips: आमतौर पर हम सभी अपने चेहरे और बालों को अच्छा बनाने पर बहुत ध्यान देते हैं लेकिन हम अपने रूखे हाथों के बारे में उतना नहीं सोचते हैं, लेकिन हाथ की केयर करना भी उतना ही आवश्यक है. हाथ, जो प्रतिदिन ना जाने कितने कार्यों को करने में हमारी मदद करते हैं, उनकी देखभाल पर भी हमें ध्यान देना चाहिए. काम करते हुए हमारे हाथ धूल, मिट्टी, पानी, साबुन आदि के संपर्क में बार-बार आने से रूखे होकर अपनी प्राकृतिक चमक और नमी खो देते हैं. नीचे कुछ ऐसे प्राकृतिक उपाय दिए गए हैं, जिनसे आप आसानी से अपने हाथों को मुलायम और चमकदार रख सकते हैं.
दूध का करें इस्तेमाल
इसके लिए आपको एक बर्तन में हल्का गर्म दूध लेना है और फिर इस दूध में अपने हाथों को लगभग 10-12 मिनट तक भीगने देना है. इसके बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लें. यह आपकी हाथों को मुलायम बनाने में मदद करता है.
यह आपके हाथों में होने वाली खुजली और रूखेपन को दूर करने में मदद करता है. इसके लिए आपको एक बर्तन में थोड़ा गर्म पानी लेना है, फिर इसमें तेल और नमक डालना है. इस तैयार किए गए मिश्रण में आपको अपने हाथों को लगभग 15 मिनट तक भिगोकर रखना है और फिर आखिर में साफ पानी से इसे धो लेना है.
गुलाब जल का इस्तेमाल करें
हाथों की खोई नमी को लौटाने में गुलाब जल आपकी मदद कर सकता है. आपको करना ये है कि एक बड़े बर्तन में गर्म पानी लेना है और इसमें दो गुलाब फूल की पंखुड़ियों को तोड़कर डालना है. आप चाहे तो रोज एसेंशियल ऑयल की लगभग 4 बूंद भी मिला सकतें हैं. अब आपको इस पानी में अपने हाथों को लगभग 10 से 12 मिनट तक डाल कर रखना है.
वैसे तो अधिकतर लोग बॉडी लोशन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हैवी टेक्सचर वाली हैंड क्रीम ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है. लोशन बहुत हल्के होते हैं और उनकी कंसिस्टेंसी के कारण वो ड्राई हाथों को ज्यादा बेहतर मॉइश्चर नहीं दे पाते हैं. आप अपने हाथों की ड्राईनेस को खत्म करने के लिए ग्लव्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. प्लास्टिक ग्लव्स या फिर यूटिलिटी ग्लव्स पहनें.