Hanuman Jayanti 2025: आपकी हर मनोकामना होगी पूरी,बस बजरंगबली के चरणों में करना होगा यह काम
Hanuman Jayanti 2025 : अगर आप अपने जीवन में चल रही किसी बड़ी परेशानी या अधूरी इच्छा से परेशान हैं तो इस सरल उपाय को आजमाएं. कहते हैं "संकट कटे मिटे सब पीड़ा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा".
By Shinki Singh | April 10, 2025 6:15 PM
Hanuman Jayanti 2025: बजरंगबली को संकटमोचन कहा जाता है, क्योंकि वे अपने भक्तों के सारे कष्टों को हर लेते हैं.आज के बदलते दौर में हर व्यक्ति किसी ना किसी परेशानी से जूझ रहा है. हर इंसान अपनी जिदंगी में खुश रहना चाहता है.ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहें हैं जो आपकी कई समस्याओं का समाधान आसानी से कर सकते हैं. अगर आप भी बजरंगबली का ध्यान करते हैं तो आपकी मनोकामनाएं ऐसे ही पूरी हो जाएगी.
कलावे की बत्ती से दीपक जलाएं
यदि आप चाहते हैं कि आपकी कोई खास मनोकामना जल्द पूरी हो तो मंगलवार, शनिवार या हनुमान जयंती के दिन कलावे की बत्ती (लाल पूजावाला धागा) से एक दीपक तैयार करना है.
विधि
एक साफ कलावा लें और उससे एक छोटी बत्ती बना लें.
दीपक मेंसरसों या चमेली का तेल भरें (ये दोनों हनुमान जी को प्रिय हैं).
इस दीपक को हनुमान जी की प्रतिमा या चित्र के सामने, पूर्व दिशा की ओर मुख करके रखें.
दीपक जलाते समय “ॐ हं हनुमते नमः“ मंत्र का 11 या 21 बार जाप करें.
दीपक जलाते समय अपनी मनोकामना मन ही मन बोलें और उस पर पूरा विश्वास रखें.
आपकी सभी मनोकामनाएं होगी पूरी
आपके जो भी रुके हुए काम होंगे वह सब पूरे हो जायेंगे.
नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर होगी.
कोर्ट केस, नौकरी, विवाह, परीक्षा में सफलता के योग बनेंगे.