Hanuman Jayanti Best Wishes, Quotes, Messages 2025 : बजरंग बली के भक्तों को शेयर करें ये खास शुभकामनाएं

Hanuman Jayanti Best Wishes, Quotes, Messages 2025 : यहां बेहतरीन हनुमान जयंती शुभकामना संदेश और कोट्स दिए गए हैं, जिन्हें आप बजरंगबली के भक्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

By Ashi Goyal | April 12, 2025 11:36 AM
an image

Hanuman Jayanti Best Wishes, Quotes, Messages 2025 : हनुमान जयंती का पर्व हर वर्ष श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. यह दिन भगवान श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है, जो शक्ति, भक्ति और ज्ञान के प्रतीक हैं. भक्त इस दिन व्रत रखते हैं, पूजा करते हैं और सुंदरकांड का पाठ करते हैं. आइए इस पावन अवसर पर अपने प्रियजनों को भेजें कुछ शुभकामनाएं और प्रेरणादायक संदेश, यहां बेहतरीन हनुमान जयंती शुभकामना संदेश और कोट्स दिए गए हैं, जिन्हें आप बजरंगबली के भक्तों के साथ शेयर कर सकते हैं:-

  • जय श्री राम के नारे से गूंज उठे संसार, हनुमान जी आए हैं आपके द्वार. हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.
  • जहां हनुमान वहां संकट नहीं आता, जो भी लेता है नाम, उसका काम बन जाता है. शुभ हनुमान जयंती.
  • बजरंगी बली की कृपा हमेशा बनी रहे, दुख, दरिद्र और संकट सब दूर रहें.
  • हनुमान जी की भक्ति से मिलता है बल और बुद्धि का वरदान. हनुमान जयंती की बधाई.
  • संकट मोचन नाम तिहारो, जो सुमिरै सो सुख पावै. हनुमान जयंती की मंगलकामनाएं.
  • राम भक्त हनुमान का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहे. शुभ हनुमान जयंती.
  • जो करे हनुमान का ध्यान, कट जाए सारे संकट और अपमान.
  • बजरंगबली की जयकार से जीवन हो उजियार, संकट और दुख जाएँ हार.
  • हनुमान वो नाम है जो हर विपत्ति में काम आता है.
  • राम के सच्चे भक्त हैं हनुमान, जिनका कोई नहीं करता नुकसान.
  • बजरंगी बली की भक्ति से मिलती है शक्ति, जीवन में आती है समृद्धि.
  • श्रीराम के प्रिय, संकट हरने वाले, जय श्री हनुमान.
  • हनुमान जयंती पर करें उनका स्मरण, जीवन में आए सुखद परिवर्तन.
  • हनुमान जी का आशीर्वाद सदा बना रहे, आपकी हर मनोकामना पूरी हो.
  • बजरंगबली के आशीर्वाद से आपका जीवन मंगलमय हो.
  • सच्चे मन से करो हनुमान का जाप, मिल जाएगा हर दुःख का जवाब.
  • जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीश तिहुँ लोक उजागर.
  • पवन पुत्र हनुमान आपके जीवन में खुशियाँ और सफलता लाएं.
  • हनुमान जी की पूजा से होता है बुरा समय दूर, आती है जीवन में नई शुरूआत.
  • शक्ति, भक्ति और विनम्रता के प्रतीक श्री हनुमान जी को नमन. हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें : Baby Names Inspired By Hanuman Jayanti : रखना चाहते है अपने लल्ला का बजरंग बली पर नाम, यहां से चुनिए

यह भी पढ़ें : Hanuman Jayanti 2025 Recipe: हनुमान जयंती के विशेष मौके पर घर पर तैयार करें भोग, बनाने की विधि भी है आसान 

यह भी पढ़ें : Swapna Shastra: हनुमान जयंती से पहले सपने में दिख रहे हनुमान जी, तो समझिए बदलने वाली है किस्मत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version