Happy Akshaya Tritiya 2023 wishes photo: धन की भरमार हो…अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं भेजें

Happy Akshaya Tritiya 2023 wishes images status quotes: अक्षय तृतीया 22 अप्रैल, शनिवार को है. इस दिन को अत्यंत शुभ माना जाता है. समृद्धि और साैभाग्य लाने वाला होता है. इस पावन दिन पर अपनों को भेजें अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं, फोटो. परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2023 11:08 AM
an image

नोटों से भरी जेब हो

खुशियों से भरा परिवार

इस अक्षय तृतीया पर

मिले आपकों अपनों का प्यार

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

अक्षय तृतीया आई है

संग खुशियां लाई है

सुख समृद्धि पाई है

प्रेम की बहार छाई है

आपको और आपके परिवार को

Happy Akshaya Tritiya 2023

कामयाबी कदम चूमती रहे

खुशियां आस पास घूमती रहे

धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार

ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्यौहार

Happy Akshaya Tritiya 2023

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,

परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,

होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,

ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्‍योहार !

Happy Akshaya Tritiya 2023

हर काम पूरा हो,

कोई सपना न अधूरा हो,

धन-धान्‍य और प्रेम से भरा हो जीवन,

घर में हो मां लक्ष्‍मी का आगमन !

Happy Akshaya Tritiya 2023

इस अक्षय तृतीया पर,

आपको हर वो खुशी मिले,

जिसकी आपने इच्छा की है,

आपको और आपके परिवार को

अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं।

परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,

होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,

ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्‍योहार !

Happy Akshaya Tritiya 2023

मां लक्ष्मी अपने कुमकुम लगे कदमों से आपके घर आए

आपको एवं आपके परिवार को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं

घनर घनर बरसे जैसे घटा,

वैसे ही हो धन की वर्षा,

मंगलमय हो यह त्योहार,

भेंट में आये उपहार ही उपहार.

Happy Akshaya Tritiya 2023

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version