आज बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान अपना जन्मदिन मना रहे हैं
वैसे तो शाहरुख का लुक हर फिल्मों में हट कर रहता है, पर उनका एक लुक फिल्में हिट होने की गारंटी सी मानी जा रही है
शाहरुख जब भी बड़े पर्दे पर बड़े बाल में नजर आएं हैं, उनकी फिल्म ब्लॉकबस्टर हुईं हैं
2014 में रिलीज फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में शाहरुख का ये लुक फैंस द्वारा काफी पंसद किया गया था.
शाहरुख के होम प्रोडक्शन की फिल्म ओम शांति ओम फैंस को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म में वो लंबे बालों में दिखे थे
डॉन 2 के डॉन का वो खतरनाक लुक कौन भूल सकता है. फिल्म में शाहरुख का ये लुक काफी पसंद किया गया था.
फिल्म कभी अलविदा ना कहना में भी शाहरुख के बाल थोड़े लंबे थे, उनका ये लुक भी काफी चर्चा में रहा था
अपनी आने वाली फिल्म पठान में भी शाहरुख लंबे बालों में नजर आने वाले हैं. 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का दर्शकों का बेसर्बी से इंतजार है
फिल्म कोयला में शाहरुख के लंबे बाल काफी पसंद किए गए थे, हालांकी कोयला एक औसत फिल्म रही थी, पर उनके लुक की काफी तारीफ हुई थी
शाहरुख करीब चार सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं, पिछली बार उनकी फिल्म जीरो क्रिसमस 2018 में रिलीज हुई थी.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई