Diwali 2022 Easy and Simple Rangoli Design Ideas: दिवाली पर यहां से सेलेक्ट करें रंगोली के शानदार डिजाइन

Diwali 2022 Easy and Simple Rangoli Design Ideas: मान्यता है कि दिवाली के मौके पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश के स्वागत के लिए रंगोली बनाते हैं. घर की सजावट रंगोली के बिना अधूरी दिखती है. यहां देखें दिवाली पर स्पेशल रंगोली डिजाइन्स आइडिया

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2022 5:02 PM
an image

Diwali  2022 Simple and Easy Rangoli Designs Ideas: दिवाली का त्योहार रौशनी के साथ रंगों के लिए भी जाना जाता है, होली के रंगों के लिए नहीं बल्कि रंगोली के रंगों के कारण इसकी महत्ता बहुत है.मान्यता है कि दिवाली के मौके पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश के स्वागत के लिए रंगोली बनाते हैं. घर की सजावट रंगोली के बिना अधूरी दिखती है. यहां देखें दिवाली पर स्पेशल रंगोली डिजाइन्स आइडिया

रंगोली बनानें में प्रयोग में लाएं कांटे, चम्मच या पेन

रंगोली में अगर बहुत सारे रंगों को इस्तेमाल किया जाए तो इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है. कुछ लोग कई रंगों से गोलाकार आकार देकर रंगोली बनाते हैं और उसमें रंग भर देते हैं. इस रंगोली में आप कांटे, चम्मच या पेन के इस्तेमाल से स्पेशल इफेक्ट दे सकते हैं.


ऐसे बनायें पारंपरिक रंगोली

यदि आप पारंपरिक रंगोली पसंद करते हैं, तो इसके लिए आप चावल, रेत व बाजार में उपलब्ध रंगोली पाउडर का इस्तेमाल कर सकते है़ं वहीं आप फूलों वाली रंगोली भी बना सकते है़ं इसके लिए अलग-अलग तरह के फूलों की पंखुड़ी एवं पत्तों से रंगोली सजा सकते है़ं वहीं चावल के पाउडर, अथवा चॉक से रंगोली का शेप डाल कर उसके बीच में दीये भी रख सकते है़ं इसके अलावा आप चाहें तो घर के प्रवेश द्वार पर चावल के घोल से अल्पना बना सकते हैं.


ट्राइ करें रेडिमेड व हैंडमेड रंगोली

इन दिनों रेडिमेड व हैंडमेंड रंगोली का चलन है. अब बाजार में रेडिमेड रंगोली भी उपलब्ध है, जो प्लाइ अथवा कार्ड बोर्ड की बनी होती है़ इसे स्टोन, ग्लिटर से सजाया जाता है़ अलग-अलग डिजाइन के टुकड़ों में काट कर इसे एक रंगोली के रूप में ज्वाइंट कर के बनाया जाता है़ ऐसी रंगोली बाजार में तो उपलब्ध है ही, आप खुद भी इसे बना सकते है़ं


ज्यादातर इन चीजों का प्रयोग होता है रंगोली में

रंगोली में ज्यादातर स्वस्तिक, कमल का फूल या फिर लक्ष्मी जी के पदचिह्न बनाए जाते हैं. दिये, फूल और रंगों से बनी रंगबिरंगी रंगोली हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version