मुख्य बातें
Happy Friendship day 2020, Wishes, Images, Whatsapp Status, Messages : दोस्तों (Friends) के बीच खूबसूरत रिश्ते को मनाने और इस प्यारे बंधन को संजोने का विशेष दिन है फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2020). भारत (India) और दुनिया के कुछ अन्य हिस्सों में यह हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है. इस वर्ष, फ्रेंडशिप डे (Friendship day) रविवार (Sunday), 2 अगस्त, 2020 को मनाया जाना है. आमतौर पर इस दिन लोग अपने दोस्तों की कलाई पर फ्रेंडशिप बैंड (Friendship Band) बांधते है. लेकिन, कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के कारण ऑनलाइन ग्रीटिंग कार्ड, व्हाट्सएप्प स्टेटस, टेक्स्ट मैसेज, इमेजेस, शायरी आदि तक ही सीमित रहेगी. ऐसे में आप भी अपने दोस्तों को यहां से भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं.
लाइव अपडेट
जिनके वजह से मैं आज हूं...
जिनके वजह से मैं आज हूं,
आज उन्हीं का दिन है.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2020
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ..
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है
Happy Friendship Day 2020
कुछ दोस्त बहुत खास होते हैं ज़िन्दगी में..
वक़्त फिसलता रहा रेत की तरह,
हम बस उन्हें संभालना भूल गए
कुछ दोस्त बहुत खास होते हैं ज़िन्दगी में
हम बस उन्हें एहसास दिलाना भूल गए
Happy Friendship Day 2020
ए सुदामा मुझे भी सिखा दें...
ए सुदामा
मुझे भी सिखा दें
कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जायेगा
फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा.
Happy Friendship Day 2020
मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता
मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर
Happy Friendship Day 2020
Posted By : Sumit Kumar Verma
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई