Happy Jitiya 2024 Wishes: जितिया व्रत, जिसे जीवित्पुत्रिका व्रत भी कहा जाता है, सनातन धर्म में माताओं द्वारा अपने संतान की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन के लिए किया जाने वाला विशेष व्रत है. इस पावन व्रत का पालन विशेष रूप से उत्तर भारत में किया जाता है, जिसमें माताएं निर्जल और निराहार रहकर अपनी संतान की सुरक्षा और कल्याण की कामना करती हैं. पंचांग के अनुसार, इस वर्ष आश्विन माह की अष्टमी तिथि 24 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर को समाप्त हो रही है, और उदया तिथि के अनुसार 25 सितंबर को यह व्रत रखा जाएगा. यह पर्व माताओं की निःस्वार्थ भक्ति और संतान के प्रति उनके असीम प्रेम का प्रतीक है. जितिया व्रत के इस पावन अवसर पर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजकर उनके सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करें. यहां आपके लिए कुछ शुभकामना संदेश दिए गए हैं जिन्हें आप अपने मित्रों और परिवार के साथ साझा कर सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें