सारे जहां में नहीं मिलता इतना सुकून मां के प्यार में जितना
बेहद मीठा कोमल होता है, मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है.
हैप्पी मदर्स डे 2023
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है
Happy Mother’s Day 2023
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिदंगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब का हमें,
लेकिन मेरी मां की दुआओं में असर बहुत है।।
Happy Mothers Day 2023
जिंदगी की पहली Teacher मां,
जिंदगी की पहली फ्रेंड मां,
जिंदगी भी मां क्योंकि,
जिंदगी देने वाली भी मां।
Happy Mother’s Day 2023
माँ तेरी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ
थक गया हूँ, मुझे अपने आँचल मैं सुलाओ
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालों मैं मेरे
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ।।
Happy Mothers Day 2023
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो मां सब कहते पर
मेरे लिए तू है तू भगवान
हैप्पी मदर्स डे टू ऑल मदर्स
किसी ने रोज़ा रखा, किसी ने उपवास रखा
पर याद रखना, कुबूल उसी का होगा
जिसने अपनी मां का ख़्याल रखा…
मातृत्व दिवस की बधाई
जब हमें बोलना भी नही आता था
तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ,
और आज जब हम बोलना सीख गए
तो बात-बात पर बोलते हैं, ‘छोड़ो आप नहीं समझोगी मां’…
मदर्स डे की शुभकामनाएं…
मां से रिश्ता कुछ ऐसे निभाओ
उसको अपनी पलकों पर बैठाओ
सबसे बड़ा दर्द सहकर मां हमें लाई दुनिया में
अब जीवन में कभी न हो वह उदास
ऐसा संसार मां के लिए बनाओ।
Happy Mothers Day 2023
सारी रौनक देख ली दुनिया की
मगर जो सकून तेरे पहलू में है मां
वो और कहीं नहीं है
Happy Mothers Day 2023
मुश्किलें भी आसान हो जाती हैं,
ये मेरी माँ की ही दुआ है जो हमेशा मेरे साथ रहती है
Happy Mothers Day 2023
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!
हैप्पी मदर्स डे
हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी
‘मां’ मुझे तेरे आंचल की छांव चाहिए!!
मां की ममता कौन भूलाए,
कौन भूला सकता है वो प्यार,
किस तरह बताएं कैसे जी रहे हैं हम,
तू तो बैठी परदेस में,
गले तुझे कैसे लगाएं।
लेकिन भेज रहा है प्यार इस मैसेज में,
तेरा बेटा मेरी मां।।
Happy Mothers Day 2023
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई