Happy Navratri 2022 Wishes: मां दुर्गा तेरी चरणों में…यहां से भेजें नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं

Happy Navratri 2022 Wishes: शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर, दिन सोमवार से शुरू हो रही है. नवरात्र मां दुर्गा की उपासना के नौ दिन हैं जिसमें उनके नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. इस शुभ अवसर पर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इन खूबसूरत मैसेजेज के जरिए भेजें नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2022 8:16 AM
an image

या देवी सर्वभूतेषु,

शक्तिरूपेण संस्थिता,

नमस्तस्यै नमस्तस्यै

नमस्तस्यै नमो नम:

शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं!

चांद की चांदनी, बसंत की बहार,

फूलों की खुशबू, अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको नवरात्र का त्योहार,

नवरात्र की शुभकामनाएं!

आपके घर में हो मां शक्ति का वास,

हर संकट का हो नाश

घर में सुख समृद्धि का हो वास

जय माता दी!

Happy Navratri 2022

हे माँ! तुमसे विश्वास ना उठने देना,

तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,

चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,

बन के रोशनी तुम राह दिखा देना ।

Happy Navratri 2022

या देवी सर्व भूतेषु माँ रूपेण संस्थिता ।

या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता ।

या देवी सर्व भूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता ।

या देवी सर्व भूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता ।

नमस्तस्यै। नमस्तस्यै।

नमस्तस्यै। नमो नमः।।

नव दीप जलें, नव फूल खिलें

रोज मां का आर्शीवाद मिलें

इस नवरात्रि आपको वो सब मिलें

जो आपका दिल की हो कामना

जय माता दी!

सारा जहां हो जिसकी शरण में

नमन है उस मां के चरण में

हम है उस मां के चरण की धूल

आओ सब मिलकर चढ़ाए मां की चरणों में फूल

जय माता दी!

Happy Navratri 2022

माता तेरे चरणों में

भेंट हम चढ़ाते हैं

कभी नारियल तो

कभी फूल चढ़ाते हैं

और झोलियाँ भर भर के

तेरे दर से लाते हैं।

शुभ नवरात्र

मां दुर्गा के पग आपके घर में आएं,

आप खुशहाली से नहाएं,

परेशानियां आपसे आंखें चुराएं।

जय माता दी!

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

मां तेरे चरणों में स्वर्ग है

मां तेरे आशीष में प्रेम है

मां तेरी भक्ति में शक्ति है..

मां तेरी आराधना में शांति है..

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

जब भी मैं बुरे समय में घबराता हूं,

मेरी पहाड़ो वाली माता की आवाज आती है,

सारी घबराहट दूर हो जाती है,

मां मेरे दिल में बस जाती है।

जय माता दी!

Happy Navratri 2022

देवी मां के कदम आपके घर आएं

आप खुशी से नहाएं और परेशानियां आपसे आंखें चुराए.

जय माता दी।।

नवरात्रि की शुभकामनाएं

मां करती सबकी बेड़ा पार है,

मां करती सबका उद्धार है,

माँ सबके कष्टों को हरती है,

मां भक्तों के लिए कितना कुछ करती है

हैप्पी नवरात्रि 2022

गंगा किनारे दरबार है तेरा

हम सब तेरे हैं पुजारी

हमें हमारा है तेरा

तू है मां हमारी रखवारी

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

रूठी है, तो माना लेंगे,

पास अपने उसे बुला लेंगे,

मैय्या है वो दिल की भोली,

बातों मे उसे लगा लेंगे,

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

सारा जहान है जिसकी शरण में

नमन है उस माँ के चरण में,

हम हैं उस माँ के चरणों की धूल,

आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल

शुभ नवरात्रि…

माता रानी वरदान ना देना हमें,

बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,

तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,

एक बस यही आशीर्वाद देना हमें

शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

करे कुछ चमत्कार मां दुर्गा

जीवन का हर संकट अब हो खत्म

वक्त की चादर पलटे कुछ ऐसे कि अब नहीं हो खुशियों में देरी

नवरात्रि का हार्दिक शुभकामनाएं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version