यह एक नई शुरुआत है। बीती बातों को भुलाकर अपने सपनों का पीछा करो। नये साल 2023 की हार्दिक शुभकामनायें !
आँखों में आपके सजे हैं जो भी सपने , और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए । आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं !
नया सवेरा आया नई किरण के साथ, नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल 2023 मुबारक हो, मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ।
Happy New Year 2023
जब परमेश्वर आपके जीवन में आपकी अगुवाई करने के लिए है, तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है। नव वर्ष के अवसर पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
सदा दूर रहें आप ग़म की परछाइयों से , कभी सामना ना हो आपका तन्हाइयों से , हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका , यही दुआ है हमारी दिल की गहराइयों से ।
मैं सिर्फ ये बताना चाहता हूं कि आपने मुझे कितनी खुशी दी है। बदले आपको ढेर सारी खुशियां मिले नए साल में। नव वर्ष की शुभकामनाएं।
उदास पलों को न याद रखना, खुशी और हंसी को संभल कर रखना.
किसी के लिए पूरी दुनिया हो तुम, ये हकीकत हमेशा याद रखना Happy New Year 2023
नए साल का मतलब होता है नई शुरुआत। मैं चाहती हूं कि यह नया साल आप की जिंदगी में खूब सारी खुशियां और तरक्की लाए।
बीते वर्ष की यादों के संग, आनेवाले कल के सपनों के संग हो रहा नववर्ष का मधुर आगमन , वर्ष 2023 भी रंगो से सजा रहे आपका पूरा जीवन ।
आपके साथ काम करना हमेशा बहुत मजेदार रहा है! आपको नये साल 2023 की हार्दिक शुभकामनायें!
ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो, क्या खूब हो हर रोज तेरी ईद अगर हो, हर रात मुसर्रत की नए गीत सुनाए, लम्हात के पेरों पे भी शबनम का असर हो ।
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई