Happy Promise Day 2023 Wishes: साथ अपना छूटेगा ना कभी… वादों से भरे प्रॉमिस डे विशेज, Photo यहां से भेजें

Happy Promise Day 2023 Wishes: Valentine week का पांचवा दिन प्रॉमिस डे होता है. इस दिन लोग अपने पार्टनर से कई वादे करते हैं. अगर आप अपने साथी को हैप्पी प्रॉमिस डे की शुभकामनाएं देने का तरीका ढूंढ रहे हैं, तो यहां जरूर चेक करें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2023 5:14 PM
an image

तुम हुस्न की परी हो

शायद मेरे लिए ही बनी हो

वादा है तुम्हें दिल में सजाउंगा

तेरे लिए जिउंगा और मर जाउंगा

Happy Promise Day 2023

वादा है तुझसे ऐ मेरे सनम

प्यार रहेगा तुझसे जिंदगी से ज्यादा सनम

Happy Promise Day 2023

एक वादा है जो टूटेगा ना कभी

साथ अपना छूटेगा ना कभी

चलता रहेगा यूं ही अपने प्यार का कारवां

और ये प्यार का कारवां रूकेगा ना कभी

Happy Promise Day 2023

निभाएँगे ये रिश्ता मरते दम तक,

हसाएंगे आपको खुशी से गम तक,

दोस्त वादा है तुझसे कभी ना छोड़ के जायेंगे,

रहेंगे साथ आखरी दम तक

Happy Promise Day 2023

खुशबू की तरह मेरी हर सांस में

प्यार अपना बसने का वादा करो

रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं

मेरे दिल में सजाने का वादा करो

Happy Promise Day 2023

तन्हा न कभी छोड़ के जायेंगे

जब तक जियेंगे साथ निभायेंगे

Happy Promise Day 2023

मोहब्बत में खुद को भूल जाऊंगा,

रहा वादा तेरी शोहरत में मैं दुनिया भूल जाऊंगा,

कभी आजमाना हमें अपनी महफ़िल में,

मैं तेरी खातिर दुनिया-ए-महफिल भूल जाऊंगा

Happy Promise Day 2023

वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,

हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,

तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि,

हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे।

Happy Promise Day 2023

इस प्रॉमिस डे आप करो मुझसे वादा

हम कभी नहीं होंगे जुदा

जैसा आज है हमारे बीच प्यार

वैसा ही हमेशा बना रहेगा साथ

Happy Promise Day 2023

आज अपनी सांसों से ये वादा करूंगा

तेरी चाहत को दिल में बसाये रखूंगा

Happy Promise Day 2023

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version