Sarhul Wishes: मांदर की थाप और सखुआ की खुशबुओं के साथ… ऐसे भेजें सरहुल की बधाइयां
Sarhul Wishes 2025: प्रकृति के महापर्व सरहुल पर कुछ अलग अंदाज में अपने दोस्तों और परिवार वालों को बधाई दें.
By Priya Gupta | April 1, 2025 10:10 AM
Sarhul Wishes 2025: प्रकृति का महापर्व सरहुल झारखंड में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. यह त्योहार 1 अप्रैल, मंगलवार को पूरे राज्य में हर्षोहल्लास के साथ मनाया जाएगा. यह झारखंड राज्य में मनाया जाने वाला सबसे ऐतिहासिक पर्व है. इस दिन प्राकृतिक की आराधना और पूजा की जाती हैं. ये आदिवासियों का सबसे लोकप्रिय पर्व है. इसे आदिवासी समुदायों का नववर्ष भी माना जाता है. इस दिन सरना के पेड़ की पूजा की जाती है. इस दौरान सखुआ का फूल यानी शाल के पेड़ से निकले फूल की चढ़ाया जाता है. यह त्योहार इंसान को प्रकृति के और करीब लाने का काम करता है. आदिवासी समुदाय में इस पर्व को मनाने की परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही है. ऐसे में प्रकृति के इस खास पर्व सरहुल के मौके पर अपने प्रियजनों को कुछ खास अंदाज में बधाई दें.
क्या है इस दिन का महत्व?
सरहुल प्रकृति से जुड़ा एक पर्व है. इसमें पेड़ पौधों की पूजा की जाती है. खासकर यह त्योहार झारखंड राज्य में मनाया जाता है, जो कि जनजाति समुदायों का प्रमुख त्योहार माना जाता है. झारखंड के अलावा, इस त्योहार को बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन विशेष तौर पर धरती की पूजा की जाती है, जो कि समृद्धि और खुशहाली की कामना की जाती है.
Sarhul 2025 Best Wishes: सरहुल पर्व पर आपके घर में सुख
सरहुल पर्व की शुभकामनाएं! प्रकृति की पूजा से जीवन में नई ऊर्जा और समृद्धि आए.
सरहुल की बधाई.
धरती माता का आशीर्वाद सदा आप पर बना रहे।.
सरहुल पर्व की बधाई.
पेड़ों की हरियाली और फूलों की खुशबू से आपका जीवन महकता रहे.
सरहुल की शुभकामनाएं.
इस सरहुल पर्व पर आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो.
सरहुल की हार्दिक शुभकामनाएं.
प्रकृति और संस्कृति के इस पावन पर्व पर आपको ढेर सारी खुशियां मिलें.
प्रकृति के महापर्व की शुभकामनाएं.
सरहुल का यह पर्व आपके जीवन में नई ऊर्जा और उमंग लाए.
सरहुल की मंगलकामनाएं.
धरती माता का आशीर्वाद आपके जीवन को हरियाली और खुशहाली से भर दे.
प्रकृति के पर्व सरहुल की शुभकामनाएं.
धरती के प्रति प्रेम और समर्पण का यह पर्व आपके जीवन में आनंद लाए.