Happy Sawan 2022 Wishes: बम बम भोले नाथ..सावन आज से शुरू, अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को श्रावण मास की बधाई

Happy Sawan 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: इस बार सावन 14 जुलाई 2022 से 12 अगस्त तक पड़ रहा है. इस बीच चार सोमवार पड़ेंगे. जिसमें पहला 18 जुलाई को दूसरा 25 जुलाई, तीसरा और चौथा 01 और 8 अगस्त को होगा. शिव के पवित्र महीने सावन 2022 (Sawan 2022) की सभी को यहां से भेजें शुभकामनाएं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2022 6:40 PM
feature

बम बम भोले नाथ जापके कमती नहीं खजाने में

तीन लोक बसाए दुनिया में और आप बसे विराने में

हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है

करम तो मैं करता जाऊंगा क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है।

ॐ नमः शिवाय।।

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा

शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा

शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय।।

सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।

शक्ति में संसार है,

त्रिलोक में है जिसकी चर्चा

उन शिव जी का आज त्यौहार है

सावन की बधाई

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्

उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्

सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

है हाथ में डमरू उनके

और काल नाग है साथ

है जिसकी लीला अपरम्पार

वो हैं भोले नाथ

सावन सोमवार की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

जटा टवी गलज्जलप्रवाह पावितस्थले गलेऽव लम्ब्यलम्बितां भुजङ्गतुङ्ग मालिकाम्‌।

डमड्डमड्डमड्डमन्निनाद वड्डमर्वयं चकारचण्डताण्डवं तनोतु नः शिव: शिवम्‌

सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं

नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय

नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥

सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।

बेसन की रोटी, नींबू का अचार,

दोस्तों की खुशी, अपनों का प्यार

सावन की बारिश किसी का इंतजार

मुबारक हो आपको, शिव सावन सोमवार

अकाल मृत्यु वह मरे जो कर्म करे चांडाल का

काल उसका क्या बिगाड़े जो भक्त महाकाल का

सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू, शिव का नाम लिए जा

शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किए जा

शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय

सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

पूजा अवसान समये दशवक्त्रः गीतं

यः शम्भुपूजनपरं पठति प्रदोषे

तस्य स्थिरां रथगजेन्द्रतुरंगयुक्तां

तुरङ्गः युक्तां लक्ष्मीं सदैव सुमुखीं प्रददाति शम्भु

सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

भक्ति में है शक्ति बंधु

शक्ति में संसार है,

त्रिलोक में है जिसकी चर्चा

उन शिव जी का ये मास है

मंदिर की घंटी, आरती की थाली

नदी के किनारे सूरज की लाली,

जिंदगी लाए ख़ुशी की बहार,

मुबारक हो आपको ‘सावन का सोमवार’

राम भी उसका रावण उसका,

जीवन उसका मरण भी उसका

तांडव है और ध्यान भी वो है,

अज्ञानी का ज्ञान भी वो है

हर हर महादेव

शिव सत्य है, शिव अनंत है,

शिव अनादि है, शिव भगवंत है,

शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,

शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,

आओ भगवान शिव का नमन करें,

उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।

सावन की शुभकामनाएं

हर हर महादेव बोले जो हर जन,

उसे मिले सुख समृद्धि और धन।

सावन की शुभकामनाएं

है हाथ में डमरू है

और काल नाग है साथ

है जिसकी लीला अपरम्पार

वो है भोले नाथ

सावन की शुभकामनाएं

शिव की बनी रहे आप पर छाया

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया

मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में

जो कभी किसी ने भी न पाया

सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version