पिया जी का दिल चुरा लेंगी ये हरी सड़ियां, इस हरियाली तीज पर करें ट्राय
Hariyali Teeej Saree: कई बार महिलायें नए ट्रेंड को फॉलो करना भूल जाती हैं. ऐसे में इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि इस हरियाली तीज पर कौन सी साड़ी ट्रेंड कर रही है. जो पहनने पर आप पूरे पूजा में अलग दिखेंगे.
By Prerna | June 26, 2025 9:34 AM
Hariyali Teeej Saree: भारतीय परिधान में साड़ी एक ऐसा वस्त्र है जो कि हर किसी पर जचता है. ये शरीर या रंग देखकर नहीं बस पहनने वालेके मन पर खिलता है, भारत में खास कर महिलायें पूजा में साड़ी को पहनना पसंद करती हैं. आइस एमेन सावन में हरियाली तीज है जो की सुहागिन महिलायें अपने पति के लिए करती हैं और इस दिन बिल्कुल नई दुल्हन की तरह सज धज कर तैयार होती है . लेकिन कई बार महिलायें नए ट्रेंड को फॉलो करना भूल जाती हैं. ऐसे में इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि इस हरियाली तीज पर कौन सी साड़ी ट्रेंड कर रही है. जो पहनने पर आप पूरे पूजा में अलग दिखेंगे.
बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ी चलन बहुत ही पुराना है. लेकिन क्या आप जानते हैं की इस हरियाली तीज में हरी साड़ियों में काफी नए डिजाइन आए हैं जो कि पहनने पर आपमें खूब खिलेंगे. इस साड़ी में लाल रंग की पाढ़ रहेगी जो कि साड़ी की खूबसूरती को और बढ़ा देती हैं.
नेट की साड़ी
नेट वाली सादी का चलन एक समय के बाद पुराना हो गया था, लेकिन अब ये वापस से ट्रेंड में आया है. इस बार ये महिलाओं की पसंद के पैमाने में भी खरा उतर रहा है. क्योंकि इसमें पहले की तरह भरकर मोती और सितारे नहीं जड़े हैं. इस बार इसे सादगी के साथ तैयार किया गया है.
बंधेज साड़ी
बंधेज की सड़ियां नई नवेली दुल्हन पर बहुत ज्यादा खिलती है. इसमें हरे रंग की साड़ी तो और भी ज्यादा खबउसूरत लगती है. ये साड़ी हल्की होती है और पूजा करने के समय में पहन कर बैठने में आसन होता है.
जॉर्जट की साड़ी
ये साड़ियाँ दिखने में जितनी सिम्पल होती है पहनने में उतनी ही आसान होती है. इस साड़ी को पहन कर आप लंबी यात्रा भी कर कसते हैं इसके साथ ही आप चाहें तो इस पहनने के बाद पूजा में भी बैठ सकते हैं. ये बिल्कुल भी आपको परेशान नहीं करेगा.