Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज के अवसर पर पहनने के लिए सुंदर परिधान और गहने
Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज 2024, 7 अगस्त बुधवार को मनाई जाएगी। यह त्योहार भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं हरे रंग की साड़ी, लहंगा, सलवार-कुर्ता, और अनारकली सूट पहनती हैं और पारंपरिक गहने पहनकर सजती हैं. इस लेख में हम हरियाली तीज के अवसर पर पहनने वाले विभिन्न परिधानों और गहनों की जानकारी प्रदान करेंगे.
By Rinki Singh | July 22, 2024 11:12 PM
Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज 2024 में 7 अगस्त बुधवार को मनाई जाएगी. यह त्योहार महिलाओं द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. हरियाली तीज का त्योहार भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. हरियाली तीज के अवसर पर महिलाएं नई-नई पोशाकें पहनती हैं, मेहंदी लगाती हैं, और पारंपरिक गीत गाती हैं. इस दिन झूला झूलने की परंपरा भी है. इस दिन महिलाएं हरे रंग की साड़ी या लहंगा पहनती हैं, जो हरियाली और समृद्धि का प्रतीक है. इस दिन महिला सोलह श्रृंगार करतीं हैं. हरियाली तीज के दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं. आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ परिधानों के बारे में बताने वाले है. जो हरियाली तीज पर पहने जाते हैं.
साड़ी
साड़ी एक पारंपरिक भारतीय परिधान है जिसे महिलाएं विशेष अवसरों पर पहनती हैं. हरियाली तीज पर हरे रंग की साड़ी खास तौर पर पहनी जाती है, जो इस त्योहार का प्रतीक है.
लहंगा एक और पारंपरिक परिधान है जिसे हरियाली तीज के अवसर पर पहना जाता है. यह परिधान खासकर नवविवाहित महिलाओं में लोकप्रिय है. इस दिन हरे, लाल या पीले परिधान पहनना शुभ होता है.
सलवार-कुर्ता
सलवार-कुर्ता एक आरामदायक और पारंपरिक परिधान है जिसे हरियाली तीज पर महिलाएं पहन सकती हैं. हरे रंग का सलवार-कुर्ता पहनकर आप अपने लुक को नया बना सकती है.
अनारकली सूट एक लंबी कुर्ती और चूड़ीदार पायजामा के साथ आता है. यह परिधान भी हरियाली तीज पर पहनने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. हरे रंग की अनारकली सूट आप खूब जयेंगी.
गहने
पारंपरिक गहने, जैसे कि चूड़ियां, झुमके, मांग टीका, बिछिया, और हार, हरियाली तीज के अवसर पर पहने जाते हैं. ये गहने महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.