Hariyali Teej Green Saree Designs: हरियाली तीज का त्योहार महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन हरे रंग की साड़ी पहनना शुभ माना जाता है, जो न सिर्फ पारंपरिक महत्व रखती है, बल्कि आपके लुक को भी एक खास अंदाज देती है. अगर आप चाहती हैं कि इस तीज पर आपका लुक सबको आकर्षित करे, तो आपको कुछ ट्रेंडी और स्टाइलिश ग्रीन साड़ी डिजाइन्स जरूर ट्राई करने चाहिए. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन और यूनिक ग्रीन साड़ी डिजाइन्स जो आपको ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न लुक भी देंगे.
Hariyali Teej Green Saree Designs: बनारसी ग्रीन साड़ी
हरियाली तीज जैसे पारंपरिक मौके पर बनारसी ग्रीन साड़ी सबसे क्लासिक और रॉयल लुक देती है. इसकी रिच सिल्क फैब्रिक और गोल्डन जरी बॉर्डर इसे और भी खास बनाते हैं. अगर आप ट्रेडिशनल में ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं तो ये साड़ी आपके लिए बेस्ट है. इसके साथ झुमके और बन बनाकर लुक पूरा करें.
Hariyali Teej Green Saree Designs: प्रिंटेड ग्रीन साड़ी
अगर आप सिंपल के साथ स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो प्रिंटेड ग्रीन साड़ी एक बढ़िया ऑप्शन है. हल्के वजन वाली ये साड़ी गर्मियों में पहनने के लिए भी आरामदायक होती है. फ्लोरल या जियोमेट्रिक प्रिंट इसे ट्रेंडी टच देते हैं. इसे स्लीवलेस ब्लाउज और मिनिमल ज्वेलरी के साथ पहनें.
ये भी पढ़ें: Leg Mehndi Designs for Teej: इस तीज पैरों को सजाएं इन ट्रेंडिंग डिजाइन्स से, हर कोई देखता रह जाएगा
ये भी पढ़ें: Hariyali Teej Makeup Tips: हरियाली तीज पर चमकें खास, अपनाएं ये आसान ग्लोई मेकअप टिप्स जो बनाए आपके दिन को परफेक्ट
Hariyali Teej Green Saree Designs: फ्लोरल ऑर्गेंजा ग्रीन साड़ी
ऑर्गेंजा फैब्रिक में फ्लोरल प्रिंट वाली ग्रीन साड़ी बहुत ही एलिगेंट और मॉडर्न लुक देती है. इसका ट्रांसपेरेंट टेक्सचर इसे हल्का और फेस्टिव फ्रेंडली बनाता है. हरियाली तीज के लिए यह परफेक्ट चॉइस है अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं. इसे स्टाइलिश चोकर और स्लीक हेयरस्टाइल के साथ कैरी करें.
Hariyali Teej Green Saree Designs: नेट ग्रीन साड़ी
अगर आप कुछ मॉडर्न और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो नेट ग्रीन साड़ी जरूर ट्राई करें. यह लाइटवेट होती है और इसमें किया गया वर्क बहुत खूबसूरत दिखता है. इसे स्लीवलेस या डीप नेक ब्लाउज के साथ पेयर करें और पाएं परफेक्ट फेस्टिव लुक. मिनिमल मेकअप और हाई बन इसके साथ खूब जचते हैं.
ये भी पढ़ें: Hariyali Teej 2025 Beauty Tips: हरियाली तीज पर सिर्फ मेहंदी नहीं, चेहरे पर भी लाएं कमाल की चमक, बस इन टिप्स से
Hariyali Teej Green Saree Designs: जॉर्जेट ग्रीन साड़ी
जॉर्जेट साड़ी का फ्लोइंग टेक्सचर और हल्कापन इसे पार्टी या फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट बनाता है. अगर आप थोड़ा ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो इस साड़ी को सीक्विन या एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ पहनें. हरियाली तीज की पूजा से लेकर फोटोशूट तक, यह साड़ी सबके बीच आपकी मौजूदगी को खास बना देगी.
ये भी पढ़ें: Gold Earrings for Teej 2025: तीज पर बनिए सबसे खूबसूरत, पहनिए गोल्ड की ये ट्रेंडिंग ईयररिंग्स, नया कलेक्शन अभी देखें
ये भी पढ़ें: Teej Saree Trends 2025: टीवी की पार्वती स्टाइल में हरतालिका तीज पर पहनें खास साड़ी, देखें खूबसूरत डिजाइंस
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई