Hariyali Teej makeup: हरियाली तीज पर दिखें सबसे ख़ूबसूरत इन मेकअप टिप्स से
Hariyali Teej makeup: हरियाली तीज के अवसर पर अपनी प्राकृतिक सुंदरता को निखारें और पारंपरिक लुक को बनाएं और भी खास. इस आर्टिकल में जानें आसान मेकअप टिप्स जो आपको बेमिसाल दिखाएंगे.
By Rinki Singh | August 2, 2024 3:40 PM
Hariyali Teej makeup: हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त को हैं यह पर्व महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है. इस दिन महिलाएं अपने पारंपरिक वस्त्र, आभूषण और मेकअप से सज-धज कर व्रत और उपवास रखती हैं. अगर आप भी इस विशेष अवसर पर खुद को सुंदर दिखाना चाहती हैं, तो यहां बताएं कुछ टिप्स के जरिए आप आप खुद का अच्छा मेकअप कर सकती हैं जो ना आपको सिर्फ अच्छा लुक देंगे बल्कि आपकी प्राकृतिक सुंदरता को भी उभारेंगे. लेकिन ध्यान रखें मेकअप को हल्का और प्राकृतिक रखें ताकि यह आप पर फबें और आप आरामदायक महसूस करें. तो आइए, जानें कैसे करें हरियाली तीज के लिए आसन मेकअप.
चेहरा साफ़ करें
सबसे पहले अपना चेहरा अच्छे से धोएं ताकि सारी धूल-मिट्टी निकल जाए. इसके लिए एक अच्छे फेसवॉश का इस्तेमाल करें.
गालों पर हल्का सा ब्लश लगाएं. इससे चेहरे पर ताजगी और गुलाबीपन आएगा जिससे आपका चेहरा निखरा दिखेगा.
लिपस्टिक
अपने पसंद की लिपस्टिक लगाएं. हरियाली तीज के लिए लाल या गुलाबी रंग अच्छे रहते हैं. अपने होंठ को अच्छा शेप देने के लिए लिप लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं.