Hariyali Teej: हरियाली तीज का त्योहार 7 अगस्त को आने वाला है. इस त्योहार में सुहागिन अपने पति के लंबे उम्र के लिए शिव भगवान और पार्वती माता से प्रार्थना करती हैं. तीज के बारे में ऐसा माना जाता है कि पार्वती माता ने सबसे पहले यह व्रत शिव जी को पाने के लिए किया था. इस दिन सभी महिलाएं पूरा दिन व्रत करती हैं और शाम को शिव भगवान, गणेश भगवान और पार्वती माता की पूजा करती है. पूजा में पूजा की थाली का विशेष महत्व होता है. अगर आप भी साधारण तरीके से अपनी पूजा की थाली को सजाती हैं तो, नीचे आपको नए तरीके से पूजा की थाली सजाने के लिए कई तरीके दिए गए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें