Hariyali Teej Wishes: प्यार की डोरी, तीज की ये डोली…इन खूबसूरत शुभकामनाओं से जताएं अपना प्यार
Hariyali Teej Wishes: हरियाली तीज पर अपने प्यार को जताएं खास रोमांटिक मैसेज और कोट्स के साथ. सजनी को दें ये दिल से निकले शुभकामनाएं.
By Shinki Singh | July 23, 2025 1:54 PM
Hariyali Teej Wishes: सावन की हरियाली और तीज का त्योहार ये दोनों ही प्यार के मौसम को दर्शाता है. हरियाली तीज प्यार, भरोसे और रिश्तों की मिठास का त्योहार है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और खूब सजती-संवरती हैं. अगर आप भी इस खास मौके पर अपने जीवनसाथी या किसी खास को प्यार भरी शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो यहां हम लाए हैं कुछ खूबसूरत और दिल से निकले हुए तीज विशेज. इन संदेशों के जरिए आप अपना प्यार और भावनाएं बड़ी ही प्यारी तरह से जता सकते हैं.
हरियाली तीज का त्योहार है खास, सजनी की दुआओं में छुपा है प्यार का एहसास.
मेहंदी के रंग जितना गहरा हो हमारा साथ, तीज पर सजनी से जुड़ा रहे मेरा हर जज्बात
तुम्हारे बिना अधूरी है मेरी हर तीज, तुम्हारा साथ ही है मेरा सबसे बड़ा तीज का गिफ्ट.
चूड़ियों की खनक और पायल की झंकार, तीज पर सजनी की मुस्कान सबसे प्यारा उपहार
हर तीज तुम्हारे साथ बीते, यही दुआ है रब से हर पल जीते.
तेरे प्यार की डोरी में बंधी है ये ज़िंदगी, तीज पर बस तुझसे जुड़ी है हर खुशी
तीज का व्रत है, सजनी का प्यार है, हर पल तेरा साथ मेरे लिए त्यौहार है.
तू है मेरी तीज की पूजा, तेरे बिना अधूरी लगे ये दुनिया.
हरियाली तीज का त्योहार आया है, साथ में ढेर सारी खुशियाँ लाया है, ईश्वर से प्रार्थना है कि आपका सुहाग अमर रहे और जीवन में प्रेम की बहार बनी रहे. हैप्पी हरियाली तीज
सावन की घटा छाए, खुशियों की बहार आए, तीज का ये पर्व आपके जीवन में हरियाली लाए हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
प्यार की डोरी, तीज की ये डोली, आपकी जिदंगी में लाए खुशियों की बोली, हरियाली तीज की बहुत-बहुत बधाई
मेहंदी का रंग गहरा हो, आपका प्यार और भी गहरा हो. हरियाली तीज की शुभकामनाएं सदा सुहागन रहो
झूलों की मस्ती, सावन की फुहार, मुबारक हो आपको तीज का त्योहार.हैप्पी हरियाली तीज