Hariyali Teej Wishes: इन शुभकामनाओं से दें प्यार का पैगाम,जो सीधे दिल तक पहुंचेगा

Hariyali Teej Wishes: हरियाली तीज पर आप अपने पति, दोस्तों या परिवार के सदस्यों को बताएं कि वे आपके लिए कितने खास हैं.

By Shinki Singh | July 24, 2025 10:00 PM
an image

Hariyali Teej Wishes: हरियाली तीज का त्योहार खुशियों, प्यार और उमंग से भरा होता है.हम आपके लिए लाए हैं हरियाली तीज की कुछ ऐसी प्यारी शुभकामनाएं जो सिर्फ शब्द नहीं बल्कि प्यार का वो पैगाम हैं जो सीधे दिल तक पहुंचेगा. इन शुभकामनाओं से आप अपने पति, दोस्तों या परिवार के सदस्यों को यह बता पाएंगे कि वे आपके लिए कितने खास हैं.तो चलिए इस हरियाली तीज को और भी यादगार बनाने के लिए इन खूबसूरत संदेशों को देखें और साझा करें.

हरियाली तीज शायरी

हरियाली तीज आई है, सावन की बहार लाई है,
झूले पड़ गए पीपल की डालों पर,
सजन के संग हर सुघड़ बाई मुस्काई है

हरी चूड़ियों का रंग है प्यारा,
मेंहदी रचे हाथों का न्यारा,
हरियाली तीज है आज का त्यौहार,
खुशियों से भरा हर एक नजारा


सावन की फुहार है, दिलों का प्यार है,
तीज का ये त्यौहार हर नारी के लिए उपहार है,
सोलह श्रृंगार से सजी हर दुल्हन सी नारी,
साजन की बाहों में जैसे बहार सारी

तेरे नाम की मेंहदी रचाई है,
तीज की पूजा में थाली सजाई है,
दिल से मांगी है ये दुआ हमने,
तेरी लंबी उम्र, यही तीज पर फरमाई है.

सावन आया झूम के,
हरियाली लाई है छूम के,
तीज का त्यौहार है सुंदर,
हर नारी में है प्रेम घुल के.

हरियाली तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं, मेरी प्यारी सहेली यह तीज तुम्हारे जीवन में ढेरों खुशियां और समृद्धि लेकर आए.

सावन की घटा और तीज का त्योहार, आओ मिलकर मनाएं खुशियों की बहार! हरियाली तीज मुबारक हो.

मेंहदी की खुशबू, झूलों की बहार, आया है हरियाली तीज का त्योहार। तुम्हें और तुम्हारे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं

ईश्वर से कामना है कि यह हरियाली तीज तुम्हारी सारी मनोकामनाएँ पूरी करे और जीवन में खुशियों की हरियाली बनी रहे.

Also Read : Summer Water Intake Tips: गर्मियों में भी अगर आप कम पानी पी रहें हैं तो हो जायें सावधान

Also read : केमिकल टूथपेस्ट को कहें अलविदा,पीले दांत और बदबू से निजात दिलाएंगे ये 5 आयुर्वेदिक मंजन

also read : Health Tips : क्या आपको भी सर्दियों में लगती है गर्मी, तो हो जायें सावधान

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version