हरतालिका तीज के इस खास अवसर पर आपके सौंदर्य को निखारने में थोड़ी मदद हम कर देते हैं. पिया की नजरें आपकी सुंदरता पर टिक जाएं इस सौंदर्य को पाने के लिए थोड़ी मेहनत भी और समय भी जरूरी है . कुछ आसान घरेलू उपायों से आप अपने सौंदर्य में चार चांद लगा सकती हैं.
तीज का त्यौहार यानी महिलाओं का खास ऐसा त्यौहार जिसका इंतजार वो पूरे साल करती हैं. सजना- संवरना और निखरना तो ऐसे ही महिलाओं को खूब भाता है. और जब मौका तीज का हो तो तैयारी विशेष होती है.
सदियों से शारीरिक सौंदर्य के लिए उबटन का प्रयोग होता रहा है. उबटन मुख्यतः चोकर, बेसन, दही, मलाई व हल्दी के मिश्रण को पीसकर तैयार किया जाता है. इसे नहाने से कुछ घंटे पहले शरीर पर लगाया जाता है, जो त्वचा की मृत कोशिकाओं को दूर कर त्वचा को कोमल बनाता है. जिससे त्वचा निखर उठती है.
चेहरे के लिए उबटन तैयार करें – दो चम्मच चोकर में एक चम्मच बादाम तेल, दही, शहद व गुलाब जल में सूखे पुदीने की पत्तियों का पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे रोज 30 मिनट तक चेहरे पर लगाएं.
बालों का ट्रीटमेंट – बालों की सुंदरता के लिए नारियल तेल को हल्का गर्म कर बालों पर लगाएं. फिर तौलिए को गर्म पानी में डुबोकर निचोड़ लें. तौलिए को पगड़ी की तरह पांच मिनट तक सिर पर लपेट कर रखें.
आंखों को मिलेगी चमक : आंखों की सुंदरता के लिए काटनवुल पैड को गुलाब जल में भीगो लें. आंख बंद करके इसे आई पैड की तरह प्रयोग करें. 10 मिनट तक नीचे लेटकर आराम करें.
मेकअप करने के दौरान इन बातों का जरूर रखें ध्यान :
त्वचा को क्लीन कर मॉइश्चराइजर लगाएं. ऑइली त्वचा के लिए अस्ट्रिंजट लोशन लगाएं. उसके बाद त्वचा के दाग-धब्बों को कंसीलर से कवर करके अप्लाई करें. फांउडेशन का चुनाव करने में ध्यान रखें कि अगर आपकी त्वचा साफ है, तो हल्दी गुलाबी टोन वाले मटमैले रंगों का चयन करें.
त्वचा का रंग यदि आपकी साफ है लेकिन वो पीला पड़ गया है, तो गुलाबी टोन को छोड़ कर बिस्किट रंग का चयन करें.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई