Hartalika Teej 2024: भारत में हर शुभ अवसर पर मेहंदी लगाने की परंपरा बहुत पुरानी है, जिसे लोग आज भी निभाते हैं और चाहे शादी का माहौल हो या त्योहारों का मेहंदी लगाना खुशी मनाने का एक अहम हिस्सा समझा जाने लगा है. इन्हीं त्योहारों में से एक हरतालिका तीज का भी त्योहार है, जो इस वर्ष 6 सितंबर को मनाया जाने वाला है और महिलायें इस त्योहार में अपने हाथों में मेहंदी जरूर लगाती हैं, क्योंकि त्योहार में हाथों में मेहंदी का रचना शुभ माना जाता है, लेकिन एक सुंदर और यूनिक मेहंदी डिजाइन पसंद करना आसान काम नहीं हैं. अगर आप भी इस हरतालिका तीज पर अपने हाथों में मेहंदी लगाने का सोच रही हैं, तो इस लेख में आपको कई ऐसे डिजाइन दिए जा रहे हैं, जो सुंदर और यूनिक है और आपके हाथों की शोभा को बढ़ा देंगे.
संबंधित खबर
और खबरें