Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज के व्रत के दौरान गर्भवती महिलाओं को रखना चाहिए इन चीजों का ख्याल
Hartalika Teej 2024: इस लेख में आपको यह बताने का प्रयास किया गया है कि गर्भवती महिलाएं किस प्रकार से हरतालिका तीज का व्रत रख सकती हैं और यह भी समझाया गया है कि उन्हें इस व्रत के दौरान किन-किन सावधानियों को ध्यान में रखना चाहिए.
By Tanvi | September 2, 2024 9:46 PM
Hartalika Teej 2024: इस साल हरतालिका तीज का व्रत 6 सितंबर को मनाया जाएगा. हर साल यह त्योहार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस व्रत के बारे में यह मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए सबसे पहले यह व्रत किया था. आज भी महिलाएं अपने वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि पाने के लिए हरतालिका तीज का व्रत करती है, लेकिन गर्भवती महिलाएं अगर यह व्रत रखना चाहती हैं तो उन्हें क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए, इस विषय में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है. इस लेख में आपको यह बताने का प्रयास किया गया है कि गर्भवती महिलाएं किस प्रकार से हरतालिका तीज का व्रत रख सकती हैं और यह भी समझाया गया है कि उन्हें इस व्रत के दौरान किन-किन सावधानियों को ध्यान में रखना चाहिए.
डॉक्टर से लें सलाह
हर महिला की गर्भावस्था की अपनी अलग स्थितियां होती हैं, ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है कि हरतालिका तीज का व्रत करने से पहले वह अपने डॉक्टर से सलाह लें, ताकि डॉक्टर उनके स्वास्थ्य और बच्चे के स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर व्रत करना सही रहेगा या नहीं इस विषय में बतला सकें.
हरतालिका तीज का व्रत निर्जला किया जाता है, लेकिन अगर डॉक्टर व्रत करने की अनुमति दें भी रहे हैं तो भी गर्भवती महिलाओं को निर्जला व्रत नहीं करना चाहिए. ऐसे में महिलायें व्रत के दौरान नारियल पानी, फलों का रस, दूध या लस्सी पी सकती हैं. व्रत के दौरान चाय और कॉफी पीने से परहेज करना चाहिए.
इन चीजों से करें परहेज
हरतालिका तीज के दिन महिलाएं झूला-झूलती हैं और रात भर जागरण भी करती हैं. गर्भवती महिलाओं को इन सब चीजों को करने से परहेज करना चाहिए.