Hartalika Teej 2024: इस साल हरतालिका तीज का त्योहार 6 सितंबर को मनाया जाएगा. इस त्योहार के बारे में यह मान्यता है कि माता पार्वती ने शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए यह व्रत किया था, जिसका अनुसरण आज भी सुहागिन महिलायें कर रही हैं. सुहागिन महिलाएं हरतालिका तीज का व्रत अपने वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि बनाए रखने के लिए करती हैं. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाये जाने वाले इस त्योहार में महिलायें एक दिन का निर्जला व्रत रखती हैं और माता पार्वती और शिव जी की पूजा भी करती है. इस दिन महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं, लेकिन मेहंदी के अच्छे डिजाइन खोज पाना उनके लिए मुश्किल काम होता है. अगर आप भी हरतालिका तीज पर अपने हाथों को सुंदर मेहंदी डिजाइन से सजाने का सोच रही हैं तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे डिजाइन दिए गए हैं, जो नए और यूनिक हैं.
संबंधित खबर
और खबरें