तैमारा घाटी (Taimara Valley)
रांची-टाटा रोड पर स्थित यह घाटी रहस्यमय दुर्घटनाओं और भूतिया घटनाओं के लिए प्रसिद्ध है. इस बात की पुष्टि यहां के एक स्थानीय युवक प्रशांत कुमार ने न्यूज 18 से बातचीत में भी किया है. प्रशांत ने इस प्रतिष्ठित मीडिया चैनल के रिपोर्टर से बातचीत में कहा था कि उन्हें खुद कई बार लगा कि उनके साथ साथ यहां पर तीसरी शक्ति भी है. इस घाटी में घुसते ही कुछ अजीब सा महसूस होने लगता है.
पिठोरिया का किला
रांची से लगभग 25 किमी दूर पिठोरिया गांव में स्थित पिठोरिया का किला को 200 साल पहले राजा जगतपाल सिंह ने बनवाया था. कहा जाता है कि राजा ने स्वतंत्रता सेनानियों के साथ विश्वासघात किया था, जिसके कारण उन्हें शाप मिला. स्थानीय लोग बताते हैं कि हर साल इस किले पर बिजली गिरती है. हालांकि अब यह खंडहर में बदल चुका है.
Also Read: अगर आप भी घर में कर रहे हैं ये 7 गलतियां तो अभी करें ठीक, वरना पानी की तरह बहेगा पैसा
एनएच-33 (रांची-जमशेदपुर हाईवे)
यह हाईवे, विशेष रूप से बुंडू से तामड़ के बीच का 40 किमी का हिस्सा रहस्यमयी दुर्घटनाओं के लिए जाना जाता है. यहां के स्थानीय लोग यात्रा से पहले मंदिरों में प्रार्थना करते हैं, लेकिन इसके बावजूद कई दुर्घटनाएं होती हैं. कहा जाता है कि इस मार्ग पर एक सफेद साड़ी में महिला की आत्मा दिखाई देती है.
Also Read: Premanand Ji Maharaj: क्यों पहनते हैं प्रेमानंद जी महाराज हमेशा पीले वस्त्र? जानें क्या है इसके पीछे की वजह