Health Care : दूध के साथ जब मिलता है मखाना तो करता है मैजिक

Health Care : मखाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. मीठे से लेकर नमकीन कई तरह की रेसिपी में मखाना का इस्तेमाल होता है. यह कई लोगों का लो फैट वाला फेवरेट स्नैक है लेकिन क्या आपको पता है कि जब दूध के साथ मखाना मिलता है तो क्या मैजिक करता है ?

By Meenakshi Rai | October 6, 2023 1:27 PM
an image

दूध बहुत ही पौष्टिक आहार होता है और मखाना में एंटी इंफ्लामेंटरी, एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. इसके साथ कैल्सियम रिच फूड में प्रोटीन, मैग्नीशियम भी होते हैं. जो मखाना को पोषण का बूस्टर प्रदान करते हैं.

दूध और मखाना का सेवन अगर आप एक साथ करते हैं तो यह दूध की शक्ति को दोगुणा कर देता है. ऐसा ही कुछ मखाना के साथ भी होता है.

रात को सोने से पहले अगर आप रोज अपनी डाइट में दूध और मखाना खाते हैं तो इससे दिल का स्वास्थ्य बरकरार रहता है.

मखाना कैल्सियम का बहुत अच्छा स्त्रोत हैं इसके सेवन से आपकी हड्डियां मजबूत होती हैं और ज्वॉइन्ट पेन में काफी आराम होता है.

अगर आपको लंबे समय से शारीरिक कमजोरी महसूस हो रही है तो आपके लिए मखाना का सेवन बहुत ही फायदेमंद है.

घर और ऑफिस की थकान के कारण कई लोग रात को समय पर सोते नहीं हैं जिसका विपरित प्रभाव आपकी सेहत पर पड़ता है. रात को सोने से पहले अगर आप दूध और मखाना खाते हैं तो बेहतर नींद आपको नई ताजगी देती है.

मखाना रोज खाना मधुमेह पर करारा वार करता है. अगर आप रोज नाश्ते में दूध के साथ मखाना खाते हैं तो इसके फासदों से डायबिटीज कंट्रोल होता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version